रोहित कश्यप,मुंगेली। स्टार्स आफ टूमारो वेलफेयर सोसायटी मुंगेली द्वारा आयोजित व्यापार मेला 5वें दिन रात्रि को छत्तीसगढ की लोकप्रिय सुप्रसिद्ध गायिका छाया चन्द्राकर और उनकी टीम ने मनमोहक प्रस्तुति दी. छाया चन्द्राकर के मधुर कंठ से श्रोता बेहतरीन गीत को देर रात सुनकर आनंदित होते रहे. छाया चन्द्राकर के कार्यक्रम व व्यापार मेला की सफलता है कि लोगों का हुजुम उमड़ पड़ा था. मंच से पहले स्व. मिथलेश साहू को नमन किया गया. छत्तीसगढ महतारी की वंदना के साथ पारंपरिक लोकगीतों के साथ भावनृत्य की शुरूआत हुई. करमा, भोजली, ददरिया, पंथी, जसगीत, राऊतनाच, जसगीत, विवाह, सरगुजिया के साथ लोकप्रिय श्रृंगारिक गीतों के साथ साथ छत्तीसगढ के रिवाज को बनाये रखने नाटक दिखाया गया. दर्शक देखकर वाह वाह करने से स्वयं को रोक नहीं पाये.

इसके साथ सायं एडिसनल एसपी मुंगेली, तेजराम एसडीओपी मुंगेली, संरक्षकगण हिमांशु मिश्रा, शिवप्रताप सिंह, संजीव गुप्ता उमेश केशरवानी, इंद्राज सिंह, आकाश परिहार के आतिथ्य में दीप प्रज्वलन के साथ शुभारंभ हुआ. तत्पश्चात ‘कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता’ के विजेता व निर्णायक को मंच से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि नगर का यह आयोजन मेरे लिए पहला था. इसलिए स्टार्स आफ टूमारो के यूथ टीम के साथ आयोजन को लेकर एक चर्चा बैठक रखा. आज आकर देख रहा हूँ. वास्तव में यह आयोजन नगर के लिए बहुत शानदार है. समयानुसार सुधार कर आयोजन की निरंतरता की बधाई देता हूँ.

कार्यक्रम अध्यक्ष ने कहा कि यह आयोजन मुंगेली वासियों के लिए प्रमुख आयोजनों में से एक है. सांस्कृतिक व स्टालों के लिए व्यवस्था अच्छा है. भीड़ को देखते हुए सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था किया गया. शिवप्रताप सिंह ने कहा कि हमारी शुभकामनाएँ, ये उर्जा बनायें रखें. नगर में वृक्षारोपण व आगर बचाओ अभियान भी प्रशंसनीय है. कार्यक्रम में स्वागत भाषण अध्यक्ष महावीर सिंह ने दिया. टीम के संयोजक रामपाल सिंह ने मुंगेली व्यापार मेला आयोजन के उद्देश्य व अब तक किये गये कार्यों को बताया. आभार प्रदर्शन धनराज सिंह ने किया. मंच का संचालन सहसंयोजक रामशरण यादव ने किया. बता दें कि कार्यक्रम का डिजीटल मीडिया पार्टनर लल्लूराम डॉट कॉम है.

व्यापार मेला को सफल बनाने के लिए संयोजक रामपाल सिंह, सहसंयोजक रामशरण यादव, अध्यक्ष महावीर सिंह, सचिव विनोद यादव, कोषाध्यक्ष धनराज परिहार, दिनेश गोयल, सतपाल मक्कड़, गोकुलेश सिंह, राहुल कुर्रे, आशीष कुमार सोनी, श्रेणिक पारख, दीपक जैन, गौरव जैन, नीलेश केशरवानी, देवेंद्र परिहार, सूरज मंगलानी, रणवीर सिंह, अनीष जैन, अनुराग सिंह, विजय यादव, पप्पू शर्मा, हरिओम सिंह, रामकिशोर सिंह, कोमल चौबे, विकास जैन, गिरीश सुथार, श्रेणिक पारेख, टीपू खान, रघुराज सिंह, देवशंकर श्रीवास्तव, आशीष सिंह, पप्पू शर्मा, आशुतोष सिंह, श्रेयांश बैद, राहुल साहू, मुकेश पांडेय, चित्रकान्त सिंह, राहुल मल्लाह, पवन यादव, नागेश साहू, वैभव ताम्रकार, नवीन केशरवानी, सुरेश यादव, सुनील वाधवानी सक्रियता के साथ लगे हुए हैं.