कुंदन कुमार, पटना. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा महाकुंभ को मृत्यु कुंभ बताए जाने पर बिहार में राजनीति गर्म हो गई है. ममता के इस विवादित बयान पर बिहार सरकार के मंत्री रेणु देवी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. रेणु देवी ने आज पटना में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि, ममता बनर्जी के संस्कार ही वैसे हैं और इस संस्कार के कारण वह सनातन धर्म का लगातार विरोध करती हैं.

ममता ने सनातनियों के भावना का किया अपमान

मंत्री रेणु देवी ने कहा कि, ममता बनर्जी के शरीर में किस तरह का खून बह रहा है. यह देश की जनता जानती है. उन्होंने कहा कि, प्रयागराज के महाकुंभ में अभी तक 55 करोड़ से ज्यादा सनातनियों ने स्नान किया है और जिस तरह का बयान ममता बनर्जी दे रही है निश्चित तौर पर यह सनातनियों के भावना का अपमान है.

उन्होंने कहा कि, देश की जनता देख रही है कि किस तरह के संस्कारों को लेकर वह देश में राजनीति कर रही है. ऐसे लोगों को लोग जवाब तो देते हैं, लेकिन वह सुधरने का नाम नहीं ले रही हैं. रेणु देवी ने ममता बनर्जी के बयान को बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी यादव ने दिखाया लालू वाला अंदाज, गाड़ी रोककर आम लोगों से बातचीत कर जाना उनका हाल, VIDEO हो रहा वायरल