रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पत्नी और कांग्रेस विधायक रेणु जोगी ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान के बाद कहा कि वे कांग्रेस की सिपाही हैं इसलिए उनका वोट मीरा कुमार को गया है. पिछले कुछ समय से कांग्रेस और जोगी कांग्रेस के बीच जिस तरह से खटास बढ़ी है और अजीत जोगी ने कहा था कि रेणु उनके साथ है तो उसके बाद सबकी नज़र इस बात पर थी कि रेणु किसे वोट करती हैं. हांलाकि जनता कांग्रेस ने पहले ही कह दिया था कि वो मीरा कुमार को वोट करेगा.

राष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग करने के बाद मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने कहा कि वोट करना प्रजातंत्र का सबसे बड़ा अवसर होता है. उन्होंने इस बात पर खुशी जताई कि पहली बार विशुद्ध रूप से बीजेपी का प्राथमिक सदस्य राष्ट्रपति पद तक पहुंच रहा है. ये पार्टी के लाखों कार्यकर्ता के लिए ये गौरव की बात है.


रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ के नागरिकों की तरफ से रामनाथ कोविंद जी को बधाई दे दिया. उन्होंने इशारों ही इशारों में इस बात को लेकर उम्मीद जताई कि बीजेपी को सदस्यों की संख्या से ज़्यादा वोट मिलेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि मन की बात और मन की आवाज को सुनकर कुछ लोगों का वोट मिलेगा कितना मिलेगा ये गिनती के वक़्त पता चलेगा.

वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रेम प्रकाश पांडेय, बृजमोहन अग्रवाल ने कोविंद की जीत का दावा किया.

इस चुनाव में सबकी नज़रें आरके राय पर टिकी थीं. जिन्होंने कहा था कि वे अंतरात्मा की आवाज़ पर वोट करेंगे. आरके राय ने वोटिंग के बाद भी यही बात दोहराई. उन्होंने कहा कि चुनाव गोपनीय होता है इसलिए वे इसका खुलासा नहीं करेंगे कि किसे वोट दिया.

नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने स्वीकार किया कि पूरे देश में ये दिख रहा है कि पलड़ा बीजेपी का भारी है.