रायपुर। सरगुजा लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी रेणुका सिंह ने जीत दर्ज कर ली है. कांग्रेस से खेलसाय सिंह को हराकर रिकॉर्ड 1 लाख 57 हज़ार 873 वोटो से जीत हासिल की है. रेणुका सिंह रूझान में ही आगे चल रही थी और लगातार बढ़त बनाते हुए जीत का परचम लहराया.
यह सीट इसलिए अहम माना जा रहा था क्योंकि इस इलाके से मंत्री टीएस सिंहदेव आते है और उनका दबदबा माना जाता है फिर भी बीजेपी ने जीत दर्ज किया. रेणुका सिंह ने कुल 663711 वोट और कांग्रेस से खेलसाय सिंह ने 505838 वोट पाया है. 2014 में बीजेपी से कमलभान सिंह मरावी ने 1 लाख 47 हजार 236 वोटों से जीत दर्ज किया था.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने 11 में से 9 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है, जबकि कांग्रेस ने सिर्फ 2 सीटों पर ही जीत दर्ज कर पाई है. वहीं केंद्र में मोदी के गंठबंधन से 350 सीट पर कब्जा जमाने का अनुमान है.