दिलशाद अहमद,सूरजपुर। केंद्रीय जनजातिय राज्य मंत्री रेणुका सिंह प्रेमनगर नवापारा कला के कर्मा महोत्सव में शरीक होने पहुंची. वहां उन्होंने कर्मा नृत्यक दलों के संग पारंपरिक रूप से नृत्य का आनंद लिया और थिरकतीं नजर आई. भले ही अब वो केंद्रीय मंत्री बन चुकी है, लेकिन वो अपनी पारंपरिक नृत्य को नहीं भूली हैं.

केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए धर्मशाला बनाने के लिए बीस लाख रुपए की घोषणा की और जनजाति समाज के उत्थान के लिए ढेर सारी सुविधाए देने की बात कही. जनजाति समाज के लिए कई बातें कही. देखिए वीडियो…

बता दें कि कर्मा महोत्सव में जिले भर के कई कर्मा नृतक दल भाग लेने पहुंचते हैं. 2001 में इस महोत्सव की शुरुआत की गई थी. तब से प्रतिवर्ष यह आयेजन वृहद रूप से मनाया जा रहा है.