मुंबई। भारत सरकार ने ऑनलाइन मल्टीप्लेयर बैटलफील्ड गेम पबजी  को बैन कर दिया है. अब पबजी की तर्ज पर बॉलीवुड सुपर स्टार अक्षय कुमार ने एक स्वदेशी मल्टीप्लेयर गेम ‘फौजी’ लॉन्च करने की घोषणा कर दी है. अक्षय कुमार ने ट्वीट करके इस गेम का पोस्टर रिलीज किया और इसके साथ ही गेम के बारे में कुछ खास बातें लोगों से साझा की.

अक्षय कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर मिशन को सपोर्ट करते हुए, इस एक्शन गेम को पेश करते हुए मुझे गर्व हो रहा है. निर्भीक और एकतापूर्ण गार्ड्स फौजी (Fearless And United-Guards FAU-G).” अक्षय कुमार ने अपने ट्वीट में कहा कि मनोरंजन के साथ-साथ लोग हमारे जवानों द्वारा किए गए बलिदानों के बारे में भी सीखेंगे.

अक्षय कुमार ने इस खेल से होने वाली कुल कमाई का 20 प्रतिशत हिस्सा भारत के वीर पोर्टल को देने का फैसला लिया है. मालूम हो कि कुछ साल पहले अक्षय कुमार ने ही भारत के वीर एप्लिकेशन को लॉन्च किया था, जिसमें कोई भी व्यक्ति कितनी भी धनराशि भारत के शहीद जवानों के परिवारों के लिए डोनेट कर सकता है. अब देखने वाली बात है कि आखिर ‘फौजी’ गेम किस तरह से पबजी को टक्कर देती है.

PUBG समेत 118 मोबाइल ऐप्स बैन

भारत-चीन के बीच सीमा पर चल रहे तनाव के बीच केंद्र सरकार ने बुधवार को एक और अहम फैसला लिया. सरकार ने चीन पर तीसरी ‘डिजिटल स्ट्राइक’ करते हुए दुनियाभर में लोकप्रिय गेमिंग ऐप PUBG समेत 118 मोबाइल ऐप्स को बैन कर दिया है. इससे पहले भी सरकार कई चीनी कंपनियों की ऐप को बन कर चुकी है. सरकार ने जिन 118 मोबाइल ऐप्स को बैन किया है, उनमें APUS लॉन्चर प्रो थीम, APUS सिक्योरिटी-एंटीवायरस, APUS टर्बो क्लीनर 2020, शाओमी की शेयर सेव, लूडो, फेसयू, कट कट, बायडु, कैमकार्ड शामिल हैं. इसके अलावा, वीचैट रीडिंग, पिटू, इन नोट, स्मॉल क्यू ब्रश, साइबर हंटर, लाइफ आफ्टर आदि ऐप्स भी शामिल हैं.

जून के अंत में भारत सरकार ने चीन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 59 चाइनीज चीनी मोबाइल एप्स को बैन किया था. इन ऐप्स में टिकटॉक, शेयर इट, यूसी ब्राउजर, हेलो, विगो, जैसे ऐप शामिल थीं. इसके बाद, अगले महीने में सरकार ने 47 और चीनी मोबाइल ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया था. सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने प्रतिबंधित की गईं ऐप्स को देश की सुरक्षा, संप्रभुता, एकता के लिए नुकसानदेह बताया है.