राकेश चतुर्वेदी,गुना। मध्यप्रदेश में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं 2018 से 2023 के इस कार्यकाल का साढ़े चार साल बीत चुका है साल खत्म होते-होते जनता फिर अपनी सरकार चुनेगी यानी एक बार फिर जनप्रतिनिधियों की आवाम की उम्मीदों पर खरा उतरने की बारी है एमपी की 230 विधानसभा सीटों में मौजूदा हालात क्या हैं, क्षेत्र की क्या स्थिति है, कौन सा विधायक कितने पानी में है ? इन सभी का जवाब अब विधायक जी का रिपोर्ट कार्ड (vidhayak ji ka Report Card) देगा. लल्लूराम डॉट कॉम आपको सूबे के सभी विधायकों की परफॉमेंस और उनके क्षेत्रों की जमीनी हकीकतों के बारे में बताने जा रहा है. विधायक जी का Report Card में आज बात गुना जिले की बमोरी विधानसभा सीट की.

बमोरी विधानसभा

गुना जिले की बमोरी विधानसभा सीट मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है, जहां 2020 में भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की थी. कांग्रेस से बीजेपी आए मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया विधायक हैं. 2020 में बमोरी में कुल 62.00 प्रतिशत वोट पड़े. 2020 में भारतीय जनता पार्टी से महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कांग्रेस के कन्हैयालाल रामेश्वर अग्रवाल को हराया था. यह विधानसभा सीट गुना के अंतर्गत आती है.

विधायक जी का Report Card: मंदसौर विधानसभा में 15 साल से BJP का कब्जा, क्या अब बदलेंगे समीकरण, रोजगार और उद्योग बड़ी समस्या, जानिए जनता की राय

अब बड़ी प्लानिंग की दरकार

बमोरी विधानसभा को बड़ी प्लानिंग की दरकार है, क्योंकि बमोरी में विकास के कई काम तो हुए हैं, लेकिन विधानसभा क्षेत्र की सीमा पूरी तरह ग्रामीण होने से यहां बड़ी प्लानिंग की जरूरत है. विधानसभा के कस्बों को नगरीय निकाय में तब्दील करने की जरूरत है. साथ ही क्षेत्र में अच्छे शिक्षण संस्थान और उद्योग की मांग उठ रही है. विधानसभा में सिंचाईं, सड़क और बिजली व्यवस्था में गुणात्मक सुधार जरूर हुआ है. लेकिन अब बड़े कायाकल्प की मांग उठने लगी है.

विधायक जी का Report Card: भितरवार विधानसभा में कांग्रेस 6, BJP 4 और BSP को एक बार मिली जीत, MLA की जमीनी पकड़ मजबूत, कई वादे अधूरे

मंत्री ने विकास के लिए दावे, विपक्ष ने नकारा

बमोरी से कांग्रेस विधायक महेंद्र सिंह सिसोदिया क्षेत्र में विकास नहीं होने के आरोपों के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ बीजेपी में शामिल हो गए थे. उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर फिर मैदान में उतरे और 53 हजार के बड़े अंतर के साथ जनता ने उन्हें जिताया. महेंद्र सिंह सिसोदिया शिवराज सरकार में पंचायत मंत्री हैं. विधायक दावा कर रहे हैं कि शिवराज सिंह चौहान की नई सरकार आने के बाद क्षेत्र के विकास के लिए 5500 करोड़ स्वीकृत हुए हैं. वहीं कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री हरि विजयवर्गीय का दावा है कि जमीन पर विकास दिखाई नहीं दे रहा है.

विधायक जी का Report Card: ग्वालियर पूर्व विधानसभा में केंद्रीय मंत्री सिंधिया और तोमर भी डालते हैं वोट, क्या वापस BJP के खाते में दिला पाएंगे सीट ? बागी सिकरवार ने छीनी थी कुर्सी

विधानसभा क्षेत्र की मुद्दे

  • काॅलेज और उद्योग की दरकार
  • काॅलेज की मंजूरी मिली, निर्माण नहीं हुआ शुरू
  • ग्वालटोरिया, छतरपुरा और पन्हेटी तालाब निर्माण की दरकार
  • चार दशक पुरानी है तालाब निर्माण की मांग
  • पूरी विधानसभा है कृशि प्रधान
  • विधानसभा को है उद्योग की दरकार
  • पुलों की उंचाई बढ़ाने का काम अब हुआ
  • 15 विद्युत उपकेद्र हुए मंजूर

विधायक जी का Report Card: केंद्रीय मंत्री के गढ़ ‘निवास विधानसभा’ में जनता नाराज, परिवारवाद हावी, MLA के कामकाज की मिली-जुली प्रतिक्रिया

बमोरी विधानसभा का इतिहास

  • गुना से अलग होकर 2008 में बमोरी विधानसभा बनी थी.
  • बीजेपी के कन्हैयालाल अग्रवाल पहली बार विधायक बने थे.
  • 2013 में कांग्रेस के महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कन्हैयालाल अग्रवाल को हरा दिया.
  • 2018 में फिर कांग्रेस से सिसोदिया की जीत हुई.
  • 2020 में सिंधिया के साथ सिसोदिया बीजेपी में आ गए थे.
  • तब 2020 में कन्हैयालाल रामेश्वर अग्रवाल बीजेपी से कांग्रेस में चल गए.
  • उपचुनाव में 53 हजार 153 मतों से जीते थे सिसौदिया. कन्हैयालाल रामेश्वर को फिर हार का सामना करना पड़ा.

बीजेपी के दावेदार

  • वर्तमान विधायक महेंद्र सिंह सिसोदिया
  • पूर्व विधायक और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र सलूजा
  • बीजेपी जिला मंत्री और किसान नेता आनंद रघुवंशी मगराना
  • वरिष्ठ बीजेपी नेता ओएन शर्मा
  • पूर्व प्रत्याशी ब्रजमोहन सिंह आजाद के बेटे युवा नेता महेंद्र सिंह किरार

विधायक जी का Report Card: नरसिंहपुर विधानसभा में उलझे चुनावी समीकरण, कस्बों में संतोष तो गांवों में मुद्दों की गर्माहट, क्या आसान सीट पर कठिन होगा चुनाव ?

कांग्रेस के दावेदार

  • पूर्व मंत्री केएल अग्रवाल और उनके बेटे ऋषि अग्रवाल
  • वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुमेर सिंह गढ़ा
  • वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुरारी धाकड़

बमोरी विधानसभा में कितने मतदाता

बमोरी विधानसभा में कुल 2 लाख 6 हजार 127 मतदाता है. जिसमें एक लाख 7 लाख 351 पुरुष मतदाता, 98 हजार 776 महिला मतदाता है. विधानसभा में 276 मतदान केंद्र हैं. विधानसभा की खासियत है कि यहां जातिगत और समाजवर्ग के समीकरण नहीं चलते हैं.

विधायक जी का Report Card: कोतमा विधानसभा में इस बार कांग्रेस के लिए जीत आसान नहीं, सुनील सराफ को फिर टिकट मिला तो भीतरघात का खतरा, BJP बदलेगी चेहरा!

क्या है विधायक की स्थिति ?

बमोरी विधानसभा में विधायक महेंद्र सिंह सिसोदिया की स्थिति की बात की जाए, तो उनकी पकड़ मजबूत है. इसके साथ ही ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक होने का फायदा मिल रहा है. क्षेत्र में उनकी स्थिति बेहतर हैं. सिंधिया के समर्थक अपने-अपने क्षेत्र में काफई सक्रिय है. मंत्री सिसोदिया को टिकट मिलेगी तो अच्छे मार्जिन से जीतेंगे. यदि सिंधिया समर्थक किसी दूसरे नेता को टिकट मिलेगा, तो जितना मुश्किल हो सकता है. जैसा वहां का सियासी समीकरण कर रहा है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus