मोसीम तडवी,बुरहानपुर। मध्यप्रदेश में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं. 2018 से 2023 के इस कार्यकाल का साढ़े चार साल बीत चुका है. साल खत्म होते-होते जनता फिर अपनी सरकार चुनेगी. यानी एक बार फिर जनप्रतिनिधियों की आवाम की उम्मीदों पर खरा उतरने की बारी है. एमपी की 230 विधानसभा सीटों में मौजूदा हालात क्या हैं, क्षेत्र की क्या स्थिति है, कौन सा विधायक कितने पानी में है ? इन सभी का जवाब अब विधायक जी का रिपोर्ट कार्ड (vidhayak ji ka Report Card) देगा. लल्लूराम डॉट कॉम आपको सूबे के सभी विधायकों की परफॉमेंस और उनके क्षेत्रों की जमीनी हकीकतों के बारे में बताने जा रहा है. विधायक जी का Report Card में आज बात बुरहानपुर विधानसभा (Burhanpur Assembly)की.

10 साल से भाजपा और 5 साल से निर्दलीय का कब्जा

मध्यप्रदेश की बुरहानपुर विधानसभा कांग्रेस की परंपरागत सीट मानी जाती थी, लेकिन 2008 में बीजेपी ने कांग्रेस की परंपरा सीट पर सेंध लगाते हुए अर्चना चिटनिस ने जीत हासिल कर अपना परचम लहराया था. तब से लेकर 2018 तक अर्चना चिटनिस बुरहानपुर से दो बार यानी 10 साल विधायक रही. लेकिन 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में नतीजे कुछ चौंकाने वाले देखने को मिले. विधानसभा चुनाव में भाजपा की कद्दावर नेता अर्चना चिटनिस को निर्दलीय विधायक ठाकुर सुरेन्द्र सिंह शेरा के सामने हार मानना पड़ा था. निर्दलीय विधायक ने 5 हजार से अधिक वोटो से बुरहानपुर से जीत हासिल की.

बुरहानपुर विधानसभा में कितना हुआ विकास

निर्दलीय विधायक ठाकुर सुरेन्द्र सिंह शेरा ने 2018 के विधानसभा चुनाव में घोषणा पत्र जारी किया था. जनता ने आशीर्वाद देकर शेरा को जीता कर विधानसभा पहुंचाया था, लेकिन क्या विधायक जी ने उन वादों को आज तक पूरा करने का काम किया. हम ये सवाल इसलिए भी पूछ रहे हैं, क्योंकि इसी साल पांच साल पूरे होने जा रहे है. इसका मतलब विधायक जी के विधायकी के 5 साल भी पूरे कम्प्लीट हो रहे है, लेकिन क्या जनता से किये वादों को विधायक ने पूरा किया है. इसका भी जनता ने जबाब दिया है. बुरहानपुर की जनता ने कहा कि विधायक ने 5 सालों में किसी प्रकार का विकास नहीं किया है. 5 साल तक हमें विधायक से उम्मीद थी लेकिन अब विधायक जी को बुरहानपुर की जनता से उम्मीद छोड़ देना चाहिए. जनता का कहना है कि धरातल पर किसी प्रकार का कोई विकास नहीं हुआ है.

विधायक जी का Report Card: छतरपुर विधानसभा से टिकट के लिए कांग्रेस से मौजूदा MLA तो BJP से कई नेता लाइन में, मेडिकल कॉलेज का वादा अधूरा, रोजगार और पानी की समस्या बरकरार

विधायक जी का Report Card

विधायक जी का Report Card जानने के लिए लल्लूराम डॉट कॉम की टीम जब धरातल पर पहुंची, तो बुरहानपुर विधानसभा के हाल से लोगों ने अवगत कराया. लोगों का कहना है कि बुरहानपुर में इन 5 सालों में किसी प्रकार का विकास नहीं हुआ है. जबकि जो विकास पहले हुआ था उसको भी खोद कर रख दिया है. सीवरेज और अमृत योजना के तहत पूरे शहर के सड़कों की खुदाई कर दी गई है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. साथ ही दुर्घटना के शिकार होते हैं. लेकिन जनप्रतिनिधियों का इस पर कोई ध्यान नहीं है.

विधायक के प्रति लोगों की नाराजगी

निर्दलीय विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा के प्रति लोगों की नाराजगी देखने को मिली है. लोगों ने खुले रूप से आरोप लगाते हुए कहा कि 5 सालों में विधायक जी ने कोई काम नहीं किए, जो काम करना चाहिए थे वह काम नहीं हुए हैं. जनता के बीच पहुंचकर उनके समस्याओं को सुनना चाहिए था. लेकिन आज तक विधायक ने जानता की परेशानी को नहीं जाना. नालियों से गंदा पानी बह रहा है. सड़कें खुदी पड़ी है. ऐसी कई काम है, जिसको लेकर विधायक गंभीर नहीं दिखे. जनता को इन परेशानियों से जूझना पड़ा.

विधायक जी का Report Card: सांवेर विधानसभा की जनता और स्थानीय BJP कार्यकर्ता MLA से नाराज, वादे नहीं किए पूरे, मंत्री सिलावट को करना पड़ेगा भितरघात का सामना

जनता की सलाह चुनाव न लड़े विधायक शेरा

जनता ने ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा से कहा कि वह चुनाव न लड़े, क्योंकि उन्होंने ऐसा कोई काम नहीं किया है. जब लोगों से पूछा गया कि आपकी विधायक से क्या उम्मीद थी, तो लोगों ने उल्टा विधायक को कहा कि उनको अब बुरहानपुर की जनता से उम्मीद नहीं करना चाहिए.

बुरहानपुर विधानसभा के मुद्दे और समस्या

  • बेरोजगारी
  • पानी की समस्या
  • स्वीमिंग पूल शुरू नहीं हुआ
  • सड़कें
  • केला आधिरित उघोग
  • पर्यटन
  • स्वास्थ्य
  • शिक्षा
  • केला फसल योजना बीमा
  • शनवारा में ओवर ब्रिज
  • 8 साल से अधुरा पड़ा रेलवे ब्रिज
  • बंद पड़ी ताप्ती मिल

जो काम हुए, उसे श्रेय लेने की मची होड़

सिंचाई योजना के तहत किसानों को लाभ देने के लिए 159 करोड़ की भावसा डेम का कार्य 10 साल बाद पूरा हुआ है. उस पर अभी श्रेय लेने के लिए पूर्व और वर्तमान की लड़ाई चल रही है. पार्टी सोशल मीडिया पर भावसा डेम के कार्य को अपने कार्यकाल में पूरा होना बता रहे है. क्षेत्रीय विधायक शेरा सोशल मीडिया पर अपनी बात रखते हुए बता रहे हैं कि कमलनाथ की 15 महीनों की सरकार में रहे स्व सांसद नंदकुमार ने मुझसे वन विभाग से 8 करोड़ की राशि डालने को कहा था. मेरे कहने के बाद कमलनाथ ने 8 करोड़ की राशि को स्वीकृत की. उसके बाद कार्य शुरू हुआ. जबकि पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस अपने कार्यकाल की 159 करोड़ की भावसा सिंचाई योजना बता रही है. खैर ये जनता है, सब जानती है.

विधायक जी का Report Card: महाकाल की नगरी उज्जैन के उत्तर विधानसभा में MLA से जनता नाराज, 4 बार मिला बहुमत, लेकिन समस्याएं जस की तस

विधायक शेरा ने गिनाए अपने कार्यकाल के विकास

निर्दलीय विधायक शेरा ने अपने कार्यकाल के विकासकार्य को बताते हुए कहा कि देश की ‘जल जीवन मिशन योजना’ का कार्य सबसे पहले बुरहानपुर में पूरा हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बुरहानपुर जिले की तारीफ की थी. साथ ही साथ मध्यम सिंचाई परियोजना से कई किसानों के खेत खलियान हरे भरे हो गए. तीसरी योजना पंधाना से बुरहानपुर तक नहर से पानी लाने वाला प्रोजेक्ट कंप्लीट नहीं हो सका.

कुल मतदाता

बुरहानपुर विधानसभा में करीब 3 लाख 11 हजार 609 मतदाता है. कुल वोटर में पुरुष 1 लाख 57 हजार 796, तो वही महिला वोटर की संख्या 1 लाख 53 हजार 792 है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus