अजय शर्मा,भोपाल। मध्यप्रदेश में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं. 2018 से 2023 के इस कार्यकाल का साढ़े चार साल बीत चुका है. साल खत्म होते-होते जनता फिर अपनी सरकार चुनेगी. यानी एक बार फिर जनप्रतिनिधियों की आवाम की उम्मीदों पर खरा उतरने की बारी है. एमपी की 230 विधानसभा सीटों में मौजूदा हालात क्या हैं, क्षेत्र की क्या स्थिति है, कौन सा विधायक कितने पानी में है ? इन सभी का जवाब अब विधायक जी का रिपोर्ट कार्ड (vidhayak ji ka Report Card) देगा. लल्लूराम डॉट कॉम आपको सूबे के सभी विधायकों की परफॉमेंस और उनके क्षेत्रों की जमीनी हकीकतों के बारे में बताने जा रहा है. विधायक जी का Report Card में आज बात देवास जिले के खातेगांव विधानसभा सीट की.
बीजेपी के अभेद गढ़ में से एक मध्य प्रदेश के खातेगांव विधानसभा क्षेत्र को माना जाता है. जहां से बीजेपी के लिए पूरी तरीके से आसान जीत रहती है. इसे बीजेपी का संगठन अपनी सबसे सेफ सीटों में मानकर चलता है. वहीं कांग्रेस इस बार इस विधानसभा क्षेत्र में जबरदस्त तरीके से मेहनत करते नजर आ रही हैं. कांग्रेस ने जिन चुनिंदा सीटों को अपने पाले में लाने का फैसला किया है, उनमें खातेगांव विधानसभा क्षेत्र भी शामिल है. देखना यह होगा सियासत का ऊंट किस करवट बैठता है. जनता बीजेपी या कांग्रेस में से किस पर भरोसा जताती है. लेकिन अभी तक का सियासी सफरनामा देखा जाए तो यहां कभी बीजेपी तो कभी कांग्रेस पर ही लोगों ने भरोसा जताया है. तीसरे को कोई जगह नहीं मिली है. वहीं क्षेत्र में विकास की बात करें, तो हालात कुछ बेहतर दिखाई देते हैं, लेकिन चलिए आपके बताते हैं कि जनता क्या कहती है ?
ये है मौजूदा स्थिति
खातेगांव विधानसभा सीट पर (बीजेपी) भगवा पार्टी का कब्जा है. इस सीट पर बीजेपी के आशीष शर्मा साल 2018 में कांग्रेस के ओम पटले को 7 हजार से अधिक वोटों से मात दी थी. यह सीट भाजपा का गढ़ रहा है. बीजेपी लगातार पांच बार से इस सीट पर जीत दर्ज कर रही है. यह सीट बीजेपी के लिए आज भी सेफ है. भाजपा की ओर से पक्के दावेदार आशीष शर्मा हैं. पूरी संभावना है कि इस बार भी बीजेपी आशीष पर ही भरोसा जताए. कांग्रेस की ओर से दावेदारी खातेगांव विधानसभा सीट पर काफी बड़ी लाइन लगी हुई है. इस सीट पर कांग्रेस की ओर से पांच नाम हैं. जिनमें मनीष चौधरी, लक्ष्मीनारायण बंडावाला, गौतम बंटू गुर्ज, मनोज होलानी और ओम पटेल जैसे स्थानीय नेता हैं. ये तमाम नेता बीजेपी के खिलाफ आए दिन क्षेत्र में मोर्चा खोले रहते हैं. इसलिए पार्टी को काफी मथापच्ची खातेगांव विधानसभा सीट के लिए करनी पड़ सकती है.
खातेगांव विधानसभा सीट का इतिहास
खातेगांव विधानसभा सीट से बीजेपी के नेता आशीष गोविंद शर्मा विधायक हैं. बीजेपी नेता आशीष गोविंद शर्मा ने 2013 के चुनावों में 79968 वोट पाकर जीत दर्ज की थी. वहीं, कांग्रेस के नेता श्याम होलानी को 58251 वोट मिले थे. खातेगांव विधानसभा देवास जिले की सामान्य वर्ग की सीट है. यह सीट लोकसभा क्षेत्र देवास के अंतर्गत आती है. खातेगांव विधानसभा सीट में कुल वोटरों की संख्या 207326 है.
जातिगत समीकरण
मध्य प्रदेश की खातेगांव तहसील में अनुसूचित जाति (एससी) 14.3% है, जबकि अनुसूचित जनजाति (एसटी) कुल आबादी का 24.4% है. लेकिन क्षेत्र में ब्राह्मण बहुल आबादी ही क्षेत्र का सियासी समीकरण तय करती है. यही कारण है कि पिछले कई बार से आशीष शर्मा इस सीट से विधायक चुने जा रहे हैं.
शहरी/ग्रामीण जनसंख्या – खातेगांव तहसील
2011 की जनगणना के अनुसार, खातेगांव तहसील के अंतर्गत कुल 4,853 परिवार शहरी क्षेत्रों में रहते हैं, जबकि 4,853 परिवार ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं. इस प्रकार खातेगांव तहसील की कुल आबादी का लगभग 13.3% शहरी क्षेत्रों में जबकि 86.7% ग्रामीण क्षेत्रों में रहता है. शहरी क्षेत्रों में बच्चों (0- 6 वर्ष) की जनसंख्या 3,323 है जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 26,678 है.
खातेगांव विधानसभा क्षेत्र की समस्या
खातेगांव में साफ सफाई और रोजगार के लिए लोगों का पलायन करना पड़ रहा है. उद्योग की दृष्टि से खातेगांव में उद्योग धंधे नहीं है. सड़क और बिजली कई दूरस्थ गांव में व्यवस्थित तरीके से नहीं होना जैसी समस्याओं से क्षेत्र जूझ रहा है. खातेगांव विदिशा (लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र) का एक खंड है. लेकिन यह देवास जिले के अन्तर्गत आता है.
विधायक ने क्या कहा ?
विधायक खातेगांव आशीष शर्मा का कहना है कि हमने क्षेत्र में विकास को लेकर जबरदस्त काम किया है. सीएम राइज स्कूल से लेकर शहर के विकास, सड़क, पानी, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं को पूरा किया गया. आने वाले समय में रोजगार समेत कई अन्य विषयों पर हम तेजी से काम कर रहे हैं. हमारी पूरी कोशिश है कि क्षेत्र को प्रदेश में नंबर वन विधानसभा के रूप में विकसित करें. इसके लिए जनता हमेशा हम पर प्यार जताती रही है और इस बार भी जनता खातेगांव विधानसभा से बीजेपी के प्रत्याशी को ही विजय बनाएगी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक