नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुख्य सचिव नरेश कुमार के भ्रष्टाचार में शामिल होने के आरोपों की शिकायत मिलने के बाद सतर्कता मंत्री आतिशी से जांच रिपोर्ट तलब की है.
सरकार के मुताबिक, नरेश कुमार के खिलाफ शिकायत मिली है कि द्वारका एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए अधिग्रहीत जमीन के लिए बढ़ा हुआ मुआवजा दिया गया. आरोप है कि मुख्य सचिव का बेटा उस जमीन के मालिक के रिश्तेदार की कंपनी में कार्यरत है. सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री को अक्तूबर में मुख्य सचिव के खिलाफ यह शिकायत मिली थी. सतर्कता मंत्री के कार्यालय के बयान के अनुसार, आरोप है कि मुख्य सचिव ने अपने बेटे की कंपनी को 315 करोड़ रुपये का फायदा पहुंचाया.
दोषियों पर कार्रवाई की जा चुकी है नरेश कुमार
मुख्य सचिव नरेश कुमार के मुताबिक, जमीन का बढ़ा हुआ मुआवजा देने के मामले में जो लोग दोषी थे, उन सभी पर कार्रवाई की गई है. इस मामले में सीबीआई जांच की भी कार्रवाई सुनिश्चित की गई है. यह निराधार आरोप वो असंतुष्ट लोग लगा रहे हैं, जिनके खिलाफ सतर्कता कार्रवाई की गई है.