रायपुर। दो दिन पहले राजधानी के सड्डू इलाके में मिले कोरोना पॉजीटिव मरीज के क्लोज संपर्क में आने वाले कुछ लोगों की जांच रिपोर्ट आ गई है. जिनकी जांच रिपोर्ट आई है उनमें उसकी पत्नी और पांच माह का बच्चा शामिल है. दोनों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है.
वहीं मरीज से पूछताछ में चिन्हित किये गए अन्य 27 लोगों का भी स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल ले लिया है. इन सभी की जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है.