राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में सांसद- विधायकों के फर्जी नोटशीट तैयार कर अधिकारियों के ट्रांसफर की अनुशंसा कराने के मामले में क्राइम ब्रांच ने 2 और जालसाजों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों को शाजापुर से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में से एक आरोपी राजगढ़ से सांसद रोडमल नागर का प्रतिनिधि है, और दूसरा कंप्यूटर ऑपरेटर बताया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन बेटी के साथ पहुंची दतिया, फिल्म शूटिंग के लिए ओरछा हुईं रवाना
क्राइम ब्रांच ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उसमें रोडमल नागर का प्रतिनिधि लालसिंह राजपूत और एक अन्य आरोपी कमल शामिल है. जो कंप्यूटर ऑपरेटिंग का काम करता है. दोनों ही शाजापुर के रहने वाले हैं. दोनों दोस्त घनिष्ठ दोस्त हैं. लाल सिंह अपने दोस्त कमल प्रजापति की मदद से फर्जी कागजात तैयार करते थे. क्राइम ब्रांच ने आरोपियों के पास से कम्प्यूटर, प्रिंटर और मोबाइल फोन जब्त किया है. लालसिंह के खिलाप मोहन बड़ोदिया थाने में पहले से अपराध दर्ज हैं.
इसे भी पढ़ें : कोरोना के बाद ओरछा में गूंज रहा लाइट.. कैमरा.. एक्शन, मशहूर निर्देशक मणिरत्नम कर रहे ‘Ponniyin Selvan’ मल्टी स्टारर फिल्म की शूटिंग
आपको बता दें कि बीते दिनों भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर समेत 3 सांसदों और विधायक की अनुशंसा से ट्रांसफर की फर्जी नोटशीट सीएम हाउस तक पहुंची थी. संदेह होने पर संबंधित सांसदों और विधायक से बात की गई तब जाकर मामले का खुलासा हुआ. ट्रांसफर के लिए विधायकों की फर्जी नोटशीट तैयार करने के मामले में हाल ही में पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इन आरोपियों में स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी का पुराना चपरासी राम गोपाल पराशर, विधायक रामपाल सिंह का पूर्व कूक जैसे लोग शामिल थे. आरोपियों ने 30 शासकीय कर्मचारियों के ट्रांसफर की अनुशंसा की थी.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक