रायपुर. प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि राम मंदिर पर सर्वोच्च न्यायालय का जो फैसला आया है, इस फैसले पर होने वाली किसी भी लाईव टीवी डिबेट में कांग्रेस पार्टी हिस्सा नहीं लेगी.
कांग्रेस पार्टी ही नहीं किसी भी राजनीतिक दल को इस लाईव डिबेट में भाग नहीं लेना चाहिए. मंदिर और भगवान राजनीति का विषय नहीं है. यह धर्म, आस्था और विश्वास का विषय है. उसे राजनीति का विषय बनाया जाना भी नहीं चाहिए.
देखिये वीडियो-