रायपुर। जिलाध्यक्ष ईश्वर पटेल के नेतृत्व में मरार पटेल समाज के प्रतिनिधियों ने रायपुर के सप्रे शाला मैदान में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भेंट मुलाकात किया. जिसमें प्रतिनिधि मंडल ने नया रायपुर में कोल्ड स्टोरेज, ग्रामीण अंचलों में पसरा शुल्क माफी व हाट बाजारों में पटेल समाज के लोगों को महत्व व रायपुर में प्रदेश कार्यालय के लिए 50 लाख रूपए की मांग किए.
इस मौके पर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा हर समाज को अपनी हक की लड़ाई लड़नी होगी तभी समाज का विकास होगा. उन्होंने रायपुर में कैलाश पुरी में स्थित धर्मशाला के लिए 20 लाख रुपए की घोषणा किए. साथ ही पसरा शुल्क माफी के लिए तत्काल आदेश निकालने का आश्वासन दिया.
इस मौके पर जिलाध्यक्ष ईश्वर पटेल ने मांग पत्र मुख्यमंत्री को भेंटकर कहा कि नया रायपुर में कोल्ड स्टोरेज बनने से मरार समाज के साथ साथ सर्वसमाज को लाभ होगा. सभी प्रकार के फल, सब्जियां सुरक्षित काफी समय तक सुरक्षित रहेगा. किसानों को भी इसका लाभ मिलेगा. मरार समाज सर्वसमाज के लिए सब्जी भाजी का उत्पादन करता और लोगों के लिए पोषक आहार उत्पादन करता है. मिट्टी से जुड़ा हुआ समाज है फिर भी अब तक यह समाज उपेक्षित रहा है.
इस मौके पर जिलाध्यक्ष रायपुर ईश्वर पटेल, जिला संयोजक एवं प्रदेश सचिव पतिराम पटेल, परदेसी पटेल, एन.के .पटेल सदस्य कृषक कल्याण परिषद, आरंग से जिला महामंत्री महेन्द्र पटेल, धर्मेन्द्र पटेल, सलाहकार होमेंद्र पटेल विधि प्रकोष्ठ पिनेन्द्र पटेल, परमानंद पटेल, संजय पटेल, कल्याण पटेल, रमेश पटेल, रमा पटेल, कुंदन पटेल की उपस्थिति रही.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक