रायपुर. छत्तीसगढ़ प्रदेश सरपंच संघ के अध्यक्ष गोपाल धीवर सहित प्रदेशभर के सरपंच प्रतिनिधियों ने नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया और पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री रविन्द्र चौबे से आज मुलाकात की. संघ के प्रतिनिधियों ने भूपेश सरकार के काम की सराहना की और सरपंचों को दिए गए अधिकार एवं साधन संपन्न बनाने के लिए छत्तीसगढ़ शासन का आभार जताया.

इस दौरान प्रदेश सरपंच संघ के अध्यक्ष गोपाल धीवर ने मंत्रियों को अवगत कराया कि छत्तीसगढ़ शासन के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसी सरपंच संघ की पहल पर सरपंचों को अधिकार संपन्न बनाते हुए अनेक सौगात दिए. सरपंचों के मानदेय में बढ़ोतरी की गई. ग्राम पंचायत को पचास लाख तक के कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृति के अधिकार दिए गए. साथ ही सरपंचों को निर्माण कार्यों के एसओआर में वद्धि की आर्थिक राहत प्रदान की गई है.

अध्यक्ष धीवर ने कहा, सरपंच संघ भूपेश बघेल के निर्देश पर प्रदेश के विकास के लिए हमेशा तत्पर है. इस अवसर पर गोपाल धीवर ने ग्राम सरपंचों के साथ शासन द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं, ग्रामीण आवास योजना, मनरेगा एवं विभिन्न मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा की. प्रदेश सरपंच संघ ने सरपंचों के लिए दिए गए अधिकार एवं साधन संपन्न बनाने के लिए छत्तीसगढ़ शासन का आभार जताया और कहा कि कुछ सरपंच तथाकथित संघ के नाम से शासन के विरूद्ध कलमबंद हड़ताल कर रहे हैं, जो सर्वथा अनुचित है. प्रदेश सरपंच संघ इसकी निंदा करते हुए छत्तीसगढ़ कांग्रेस शासन के साथ प्रदेश के विकास के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है.