सुधीर दंडोतिया, भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी है। पूर्व सीएम ने वीडियो जारी कर जनता के नाम संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि यदि भारत को विकसित बनाना है तो सरकार के प्रयासों के साथ हमें समाज को जोड़ना होगा।
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आजादी के अमृत काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश लगातार आगे बढ़ रहा है और विकसित भारत बनाने का संकल्प प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हम सब ने लिया है। लेकिन विकसित भारत अगर बनाना है तो सरकार के प्रयासों के साथ हमें समाज को जोड़ना पड़ेगा। अपने आप को जोड़ना पड़ेगा।
आधी आबादी को पूरा न्याय देना आवश्यक
एक बात और विकसित भारत बिना महिला सशक्तिकरण के नहीं बन सकता। इसलिए आधी आबादी को पूरा न्याय देना आवश्यक है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में सरकार लगातार इन प्रयासों में लगी हुई है। लेकिन हमें अपने आप को भी इन प्रयासों से जोड़ना है।
महिला सशक्तिकरण जीवन का मिशन
पूर्व सीएम ने आगे कहा कि महिला सशक्तिकरण मेरे जीवन का मिशन है और बचपन से मैंने इस दिशा में मेरे सामर्थ्य के अनुसार काम किए हैं। लाडली लक्ष्मी योजना के साथ बहन बेटियों के लिए स्थानी निकाय चुनाव में 50% आरक्षण हो, पुलिस की भर्तियों में 35% रिजर्वेशन हो, शिक्षकों की भर्ती में 50% आरक्षण हो या संपत्ति की खरीद में रजिस्ट्री शुल्क में छूट देने का काम हो या लाडली बहन जैसी योजना हो अनेकों कदम उठाए हैं।
प्रदेश की जनता से की यह अपील
लाड़ली बहना से अब लखपति बहना तक का सफर तय करना है। मैं अपने सामर्थ्य के अनुसार इस काम में समाज को लगातार जोड़ने का प्रयास करता रहूंगा। चार जातियां जिनको प्रधानमंत्री जी ने रेखांकित किया है। महिला, गरीब, युवा और किसान उनके कल्याण के लिए हम सब प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि मैं भी पूरे समर्पण के साथ समाज को जोड़ते हुए इस काम में लगा रहूंगा और आप भी अपने सामर्थ्य के अनुसार इसमें योगदान दें।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक