खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में गणतंत्र दिवस के मौके पर जेल में देशभक्ति के तराने गूंजे। इसके साथ ही कैदियों ने यह गणतंत्र दिवस बड़े ही धूम धाम से मनाया। जेल के अंदर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम ने मन मोह लिया। वहीं सदाचरण वाले कैदियों की सजा भी कम हुई।
होटल में घुसा जंगली हाथी: जमकर मचाया उत्पात, मैनेजर को उठाकर पटका, अस्पताल में भर्ती

आज पूरा देश 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के खंडवा स्थित जिला जेल में देशभक्ति के तराने गूंजे। कैदियों ने हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया। यहां कैदियों ने हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति के गीतों पर सुंदर प्रस्तुति भी दी। जेल में हुई सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।

Republic Day 2024: गणतंत्र दिवस के दौरान कलेक्टर से शिकायत करने पहुंचे छात्र, पुलिस की धक्का-मुक्की में हुए बेहोश, अस्पताल में भर्ती

गणतंत्र दिवस को लेकर जेल में बंद कैदी भी उत्साहित नजर आए। गणतंत्र दिवस के मौके पर सदाचरण रखने वाले कैदियों की 5 दिन की सजा को भी काम किया गया। बता दे, कि खंडवा की जिला जेल सैकड़ो वर्ष पुरानी है, जो अंग्रेजों ने बनाई थी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H