भोपाल। 75वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर जगह जगह आज झंडा वंदन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी अवसर पर राजधानी भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर और श्योपुर में ध्वजारोहण कर देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी गई। प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच बच्चों का जोश और जज्बा बरकरार रहा।
भाजपा द्वारा देश का 75वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लासपूर्वक के साथ मनाया गया। मध्य प्रदेश के सभी संगठनात्मक जिलों के पार्टी कार्यालयों में झंडावंदन कार्यक्रम आयोजित किए गए और पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। वहीं नगर निगम के आईएसबीटी कार्यालय पर महापौर मालती राय ने ध्वजारोहण किया। इसके साथ ही उन्होंने सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।
कुमार इंदर,जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में पुलिस परेड ग्राउंड में झंडावंदन का कार्यक्रम किया गया। लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने यहां ध्वजारोहण किया। इसके साथ ही उन्होंने सीएम के संदेश का वाचन किया। प्रदेश के साथ जबलपुर में भी गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। पुलिस ग्राउंड में संपन्न हुए गणतंत्र दिवस के मुख्य कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह पहुंचे और उन्होंने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। जबलपुर में मुख्य कार्यक्रम के अलावा रेलवे, बिजली विभाग, नगर निगम में भी ध्वजारोहण का कार्यक्रम होगा।
कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। प्रदेश के ग्वालियर में कैबिनेट मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने ध्वजारोहण किया। इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री कुशवाह ने परेड की सलामी ली। बतादें कि, ग्वालियर के एसएएफ ग्राउंड पर गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह किया गया। CM के संदेश के बाद यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। BSF बाइकर्स और डॉग शो का भी प्रदर्शन हुआ।
आरिफ कुरैशी, श्योपुर। जिले के वीर सावरकर स्टेडियम में चल रहे गणतंत्र दिवस के मुख्य कार्यक्रम में मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री ऐदल सिंह कंसाना मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने वीर सावरकर स्टेडियम परिसर में ध्वजारोहण करके, मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया और परेड की सलामी ली। इस दौरान जिले के कलेक्टर संजय कुमार और एसपी विकास पाठक से लेकर अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहर के वीर सावरकर स्टेडियम में कई तरह के देशभक्ति से जुड़े कार्यक्रम हुए। साथ ही देशभक्ति से प्रेरित करने वाले कई तरह के रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्कूली बच्चों ने आकर्षक एवं मनमोहक कार्यक्रम दिखाए। सभी विभागों के द्वारा शासन की योजनाओं की झांकियां कार्यक्रम में लगाई गई। वहीं पुलिस, एसएएफ, होमगार्ड, वन विभाग और स्काउट एवं गाइड के अलावा स्कूली बच्चों ने परेड को सलामी दी।
गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में कड़ाके की सर्दी के बीच भी बच्चों का जोश और जज्बा बरकरार दिखा। वीर सावरकर स्टेडियम के अलावा शहर सहित जिले भर के गांव-गांव में गणतंत्र दिवस के अवसर पर रंगारंग एवं देशभक्ति से जुड़े कार्यक्रम आयोजित कराए गए। बच्चे हाथों में तिरंगा लिए हुए घर से स्कूल जाते और आते हुए नजर आए।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक