दिल्ली. देश आज यानी 26 जनवरी को 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर कई राज्यों की झांकियां निकाली गई. जहं उत्तर प्रदेश की भी झांकी निकाली गई, जो महाकुंभ के थीम पर थी. झांकी के जरिए महाकुंभ की झलकियां प्रदर्शित की गई. जिसने वहां मौजूद सभी लोगों का मन मोह लिया.

बता दें कि गणतंत्र दिवस के मौके पर कर्तव्य पथ पर उत्तर प्रदेश की महाकुंभ वाली झांकी में समुद्र मंथन और कलश से निकलते अमृत को दिखाया गया. देवता और राक्षसों में मंथन को दिखाया गया. इतना ही नहीं ऋषि-मुनियों की मूर्तियां भी झांकी में देखने को मिली. साथ ही शाही स्नान का भी नजारा लोगों को झांकी के माध्यम से देखने को मिला.

45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान

महाकुंभ में अब तक करीब 11.47 श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगा चुके हैं. 45 करोड़ श्रद्धालुओं के पवित्र संगम में स्नान करने का अनुमान है. हर 12 साल बाद लगने वाले इस कुंभ में 144 साल बाद खास संयोग बन रहा है, क्योंकि अब तक 12 कुंभ पूरे हो चुके हैं. इसी वजह से इसे महाकुंभ कहा जा रहा है और इसमें आने वाला श्रद्धालुओं की संख्या पहले के किसी भी कुंभ से ज्यादा है. ऐसे में कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की गिनती के लिए यूपी सरकार ने हाईटेक उपकरणों का सहारा लिया है और इस बार AI बेस्ड कैमरे की मदद से लोगों की गिनती की जा रही है.