Republic Day 2025: मध्य प्रदेश में 76वां गणतंत्र दिवस की धूम है. भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ध्वजारोहण किया. इस अवसर पर उन्होंने सभी प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. वहीं विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने मुरैना पुलिस परेड ग्राउंड झंडा फहराया. आइए जानते हैं किन-किन नेताओं ने कहां-कहां ध्वजारोहण किया…

देवास. डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने पुलिस परेड ग्राउंड में तिरंगा फहराया और मुख्यमंत्री के भाषण का वाचन किया.

जबलपुर. लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने जिला मुख्यालय तिरंगा फहराया. वहीं, हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश सुरेश कुमार कैत ने हाईकोर्ट परिसर में ध्वजारोहण किया. न्यायाधीश, न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ता समेत पुलिस की टुकड़ी ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी. झंडावंदन कर संविधान की प्रस्तावना पढ़ी गई.

सीधी. छत्रसाल स्टेडियम में ध्वजारोहण कर प्रभारी मंत्री दिलीप जायसवाल ने परेड की सलामी ली. साथ ही आसमान में रंगीन गुब्बारे छोड़े.

सागर.कैबेनिट मंत्री प्रहलाद पटैल ने पीटीसी ग्राउंड में तिरंग फहराया. इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री के संदेश का वचन किया.

धार. मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने किला मैदान में झंडा वंदन कर परेड की सलामी ली.

दतिया. कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंसाना पुलिस लाइन ग्राउंड में ध्वजारोहण किया.

उमरिया. अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान ने अमर शहीद स्टेडियम में झंडा फहराया और परेड की सलामी ली.

पन्ना. उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने पुलिस परेड ग्राउंड झंडा वंदन किया.

बैतूल. लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली.

ग्वालियर. प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने एसएएफ ग्राउंड में तिरंगा फहराया.

सतना. राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने पुलिस परेड ग्राउंड में झंडा वंदन किया.

दमोह. पशुपालन मंत्री लखन पटेल ने स्टेडियम में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली.

भोपाल. कांग्रेस कार्यालय में जीतू पटवारी ने ध्वजारोहण किया. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने भाजपा सरकार पर तंज कसा. जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस के करोड़ों लोग देश को स्वतंत्र करने में निछावर हुए हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सत्ता में संविधान की अवेहलना बार-बार हो रही है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m