DMRC के प्रधान कार्यकारी निदेशक (कॉरपोरेट कम्युनिकेशन) अनुज दयाल ने बताया कि गणतंत्र दिवस(Republic Day) के मौके पर दिल्ली मेट्रो(Delhi Metro) 26 जनवरी 2025 (रविवार) को सुबह 3:00 बजे से अपनी सेवाएं शुरू करेगी, जिससे लोगों को कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने में आसानी होगी. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने कहा कि सुबह 6:00 बजे तक मेट्रो ट्रेनें 30-30 मिनट के अंतराल पर चलेंगी. इसके बाद, नियमित समय सारणी के अनुसार पूरे दिन मेट्रो सेवाएं उपलब्ध रहेंगी.

Delhi Election 2025: अमित शाह आज जारी करेंगे BJP का तीसरा संकल्प पत्र, जनसभाओं से भरेंगे हुंकार

DMRC की यात्रियों से अपील

DMRC ने यात्रियों से कहा है कि वे अपनी यात्रा की योजना पहले से बना लें और किसी भी तरह की असुविधा से बचें. अनुज दयाल ने कहा कि DMRC ने इस विशेष व्यवस्था के माध्यम से लोगों को गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने और समय पर पहुंचने की सुविधा दी है.

अगर आप दिल्ली मेट्रो से रिपब्लिक डे परेड में शामिल होना चाहते हैं, तो डीएमआरसी सुबह तीन बजे सेवा शुरू कर देगा. आपको कर्तव्य पथ मेट्रो स्टेशन पर E-Ticket या ई इन्वीटेशन कार्ड दिखाना होगा पहचानपत्र दिखाने के बाद आपको प्रवेश का कूपन मिलेगा. गणतंत्र दिवस के दिन केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन जैसे मेट्रो स्टेशनों पर दोपहर 2 बजे तक सिर्फ गणतंत्र दिवस परेड के टिकट रखने वाले ही स्टेशनों पर चढ़ और उतर सकेंगे. यात्रियों को इसके बारे में जानकारी देने के लिए ट्रेनों में नियमित घोषणाएं की जाएंगी, ताकि वे निर्धारित स्टेशनों पर आसानी से पहुंच सकें.

26/11 Mumbai Attack: भारत लाया जाएगा मुंबई हमले का गुनहगार, अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने तहव्वुर राणा के प्रत्यपर्ण को दी मंजूरी- Tahawwur Rana

गणतंत्र दिवस के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी लागू

दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस समारोह के लिए यातायात सुझाव जारी करते हुए प्रतिबंधित रास्तों और मार्ग परिवर्तनों के बारे में भी बताया है. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) डीके गुप्ता ने बताया कि शहर की सीमाओं पर शनिवार शाम से प्रवेश प्रतिबंधित होगा.

दिल्ली पुलिस ने एक व्यापक यातायात योजना बनाई है, जिसके अनुसार शनिवार, 25 जनवरी को रात 9.00 बजे से सीमावर्ती क्षेत्रों में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा और केवल आवश्यक वाहनों को प्रवेश मिलेगा. यह प्रतिबंध परेड समाप्त होने तक जारी रहेगा.

विजय चौक से लाल किले तक जाने वाली सड़कों पर भी मार्ग परिवर्तन होगा. शनिवार रात 9:15 बजे के बाद सी-हेक्सागन पर यातायात प्रतिबंध लागू होगा. उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस परेड सुबह 10:30 बजे विजय चौक से शुरू होकर लाल किले तक जाएगी. सुबह 9:30 बजे राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर समारोह होगा.