Delhi Traffic Advisory: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस (Republic Day 2025) की तैयारियां जोरों पर है। कल 23 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल (Full Dress Rehearsal) होगी। इसे देखते हुए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान कई जगह पर वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है। परेड के सुचारू संचालन के लिए पूरे रास्ते पर ट्रैफिक अरेंजमेंट किया गया है।

गुरुवार को दिल्ली में फुल ड्रेस रिहर्सल होगी। राजधानी में सुबह 10:30 बजे विजय चौक से शुरू होगी और लाल किले तक जाएगी। यह परेड विजय चौक कर्तव्यपथ-‘सी’-हेक्सागन आर/ए नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा-तिलक मार्ग बहादुर शाह जफर मार्ग नेताजी सुभाष मार्ग-लाल किला जैसे रास्तों से होकर गुजरेगी।

ये भी पढ़ें: राजधानी में चार दिन तक नहीं मिलेगी शराब, सभी दुकानें रहेंगी बंद, जानिए कब-कब रहेगा ड्राई डे

वाणिज्यिक वाहनों की नो एंट्री

गणतंत्र दिवस परेड को देखते हुए 22-23 जनवरी को ट्रैफिक प्रतिबंध लागू रहेगा। 22 जनवरी को शाम 6 बजे से परेड खत्म होने तक कर्तव्यपथ पर विजय चौक से इंडिया गेट तक यातायात बंद रहेगा, जबकि रात 11 बजे से रफी ​​मार्ग, जनपथ और मान सिंह रोड पर क्रॉस ट्रैफिक की अनुमति नहीं होगी। सभी तरह के वाणिज्यिक वाहनों (हल्के/मध्यम/भारी) को 22 जनवरी की रात 10 बजे से 23 जनवरी की दोपहर 1:30 बजे तक दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

परेड मार्ग पर रहेगा बंद

23 जनवरी को सुबह 9:15 बजे से ‘सी’-हेक्सागन-इंडिया गेट बंद रहेगा। सुबह 10.30 बजे से तिलक मार्ग, बीएसजेड मार्ग और सुभाष मार्ग पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा। सुबह 9:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक परेड मार्ग पर जाने से बचें। 23 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल समारोह के दौरान सभी मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों के लिए मेट्रो रेल सेवा उपलब्ध रहेगी।

ये भी पढ़ें: Delhi Election: एक्शन मोड पर दिल्ली पुलिस, आचार संहिता उल्लंघन करने वाले 15 हजार 495 लाेग गिरफ्तार

इन रास्तों से बस नहीं गुजरेंगी

दिल्ली में सिट बस भी कई रास्तों से नहीं गुजर सकेंगी। पार्क स्ट्रीट/उद्यान मार्ग, आराम बाग रोड, आर/ए कमला मार्केट, प्रगति मैदान, मोरी गेट, दिल्ली सचिवालय, हनुमान मंदिर, आईएसबीटी कश्मीरी गेट, आईएसबीटी सराय काले खां और तीस हजारी कोर्ट में बस का संचालन नहीं होगा। साथ ही अंतरराज्यीय बसों को डायवर्ट किया जाएगा। गाजियाबाद से शिवाजी स्टेडियम जाने वाली बसें भैरों रोड से आगे नहीं जाएंगी। एनएच-24 से आने वाली बसों की सेवा आईएसबीटी आनंद विहार पर समाप्त हो जाएगी। गाजियाबाद से आने वाली बसों को मोहन नगर से भोपरा चुंगी की ओर वजीराबाद ब्रिज के लिए डायवर्ट किया जाएगा, जबकि धौला कुआं की ओर से आने वाली अंतर्राज्यीय बसों की सेवा धौला कुआं पर समाप्त हो जाएगी।