देहरादून. 26 जनवरी को नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day Parade) झांकी में 15 राज्यों की झांकी के साथ उत्तराखंड की “सांस्कृतिक विरासत एवं साहसिक खेल” की झांकी नजर आएगी. गुरुवार को गणतंत्र दिवस-2025 के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया. इस अवसर पर कर्तव्य पथ, नई दिल्ली में उत्तराखण्ड राज्य की झांकी “सांस्कृतिक विरासत एवं साहसिक खेल” को भी दिखाया गया.

बुधवार को रक्षा मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय रंगशाला शिविर, नई दिल्ली में आयोजित प्रेसवार्ता में कलाकारों ने प्रेस के सम्मुख अपने-अपने राज्यों की सांस्कृतिक झलक पेश की. इस दौरान उत्तराखण्ड राज्य के कलाकारों ने उत्तराखण्ड की पांरपरिक वेशभूषा में राष्ट्रीय रंगशाला में आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. जिसे उपस्थित लोगों ने जमकर सराहा. सूचना विभाग उत्तराखण्ड के संयुक्त निदेशक और नोडल अधिकारी के.एस.चौहान के नेतृत्व में उत्तराखण्ड राज्य से 16 कलाकार गणतंत्र दिवस परेड में उत्तराखण्ड झांकी में भाग ले रहे हैं. गणतंत्र दिवस में कर्तव्य पथ पर उत्तराखण्ड की ओर से प्रदर्शित की जाने वाली झांकी की थीम “सांस्कृतिक विरासत एवं साहसिक खेल” रखा गया है. गणतंत्र दिवस समारोह पर कर्तव्य पथ में उत्तराखण्ड राज्य की झांकी मार्च पास्ट करते हुऐ चतुर्थ स्थान पर देखने को मिलेगी.

इसे भी पढे़ं : Republic Day 2025 : सांस्कृतिक विरासत और साहसिक खेल पर आधारित है उत्तराखंड की झांकी, गणतंत्र दिवस परेड की बढ़ाएगी शोभा

झांकी के सामने ट्रेक्टर के आगे ‘अमृत कलश’ की भव्य प्रतिकृति दिखाई जाएगी, जिससे अमृतधारा प्रवाहित हो रही होगी. झांकी में शंखनाद, आचमन और साधना करते साधु-संतों के छवि और संगम में डुबकी लगाते श्रद्धालु महाकुंभ की आध्यात्मिक ऊर्जा को जीवंत करेंगे. झांकी के पैनल पर अखाड़ों और श्रद्धालुओं को म्यूरल और एलईडी स्क्रीन के माध्यम से दिखाया जाएगा, जो शाही स्नान के लिए जाते हैं. एलईडी स्क्रीन के माध्यम से महाकुंभ के पर्व स्नान के जुलूस को भी प्रसारित किया जाएगा.