Republic Day 2025: उदयपुर ने 76वें गणतंत्र दिवस का जश्न बेहद खास अंदाज में मनाया। राज्य स्तरीय दो दिवसीय समारोह की शुरुआत शनिवार को फतहसागर की पाल पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुई। स्कूली बच्चों की प्रस्तुति, भव्य ड्रोन शो, सैन्य हथियारों की प्रदर्शनी और फूलों की प्रदर्शनी ने कार्यक्रम को खास बना दिया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर स्कॉलर्स एरिना स्कूल के बच्चों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत सेंट एंथोनी स्कूल के छात्रों द्वारा प्रस्तुत ईश वंदना से हुई। इसके बाद केंद्रीय जेल के बंदियों के बैण्ड ग्रुप ने “भोर सुहानी…” और “केसरिया बालम पधारो” जैसे गीतों पर शानदार प्रदर्शन किया।
ड्रोन शो बना मुख्य आकर्षण
कार्यक्रम में मोतीमगरी से आयोजित ड्रोन शो खास आकर्षण का केंद्र रहा। सैकड़ों रंग-बिरंगी रोशनियों से आसमान में देशभक्ति और राष्ट्रीयता के अद्भुत दृश्य उकेरे गए। इनमें “वेलकम उदयपुर,” “महाराणा प्रताप,” “विजय स्तंभ,” “महात्मा गांधी,” “सरदार वल्लभभाई पटेल,” और “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी” की आकृतियां शामिल थीं। तिरंगे के साथ गणतंत्र दिवस की शुभकामनाओं ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उपस्थित लोग भारत माता और महाराणा प्रताप के जयकारों के साथ जोश और गर्व से भर गए।
रॉक वुडर्स हाई स्कूल ने महिला सशक्तिकरण पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किया, जबकि सीडलिंग मॉडर्न पब्लिक स्कूल ने देशभक्ति नृत्य नाटिका के जरिए केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को प्रस्तुत किया।
सैन्य प्रदर्शनी ने भरा जोश
फतहसागर की पाल पर सेना द्वारा लगाई गई सैन्य प्रदर्शनी ने दर्शकों का ध्यान खींचा। भीष्म टैंक, 130 एमएम आर्टिलरी गन और AK-47 जैसे हथियारों का प्रदर्शन किया गया। राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
फ्लावर शो और आतिशबाजी
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में फतहसागर पर 25 से 31 जनवरी तक फूलों की प्रदर्शनी भी आयोजित की गई। नेहरू पार्क से की गई भव्य आतिशबाजी ने शाम को और खूबसूरत बना दिया।
उदयपुर का यह गणतंत्र दिवस समारोह देशभक्ति और सांस्कृतिक विविधता का अद्भुत संगम था, जिसने सभी उपस्थित लोगों को रोमांचित कर दिया।
पढ़ें ये खबरें
- रेस्टोरेंट की आड़ में मालकिन चला रही थी सेक्स रैकेट, आपत्तिजनक हालत में कई लड़के और लड़किया गिरफ्तार
- Mahakumbh 2025 : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का प्रयागराज दौरा आज, संगम में लगाएंगे आस्था की डुबकी, साधु-संतों से करेंगे मुलाकात
- MP Weather Update: एक फरवरी से मावठा के आसार, 1 से 4 फरवरी के बीच पूर्वी और दक्षिणी हिस्से में बारिश की संभावना
- CG Accident : सड़क हादसे में पत्नी की मौत, पति और मासूम बच्ची की हालत गंभीर
- MP में आएगा जापान से निवेश: आज से 4 दिवसीय विदेश यात्रा पर रहेंगे CM डॉ. मोहन, ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के लिए उद्योगपतियों को करेंगे आमंत्रित, यहां देखें पूरा शेड्यूल