Republic Day 2026 Fashion Tips: गणतंत्र दिवस हर देशवासी के लिए गर्व का दिन है. इसी दिन हमारा संविधान लागू हुआ था, जिसने हमें बोलने की आजादी और अपने धर्म का पालन करने जैसे मौलिक अधिकार दिए. इस खास मौके पर हर कोई देशभक्ति के रंगों में रंगा नजर आता है. अगर आप भी रिपब्लिक डे पर एथनिक लुक बनाना चाहती हैं, तो इन जरूरी एक्सेसरीज को जरूर शामिल करें.
Also Read This: रोज-रोज की सब्जी से हो गए हैं बोर? मिनटों में बनाएं टमाटर-प्याज की तीखी चटनी, रेसिपी देखें यहां

Also Read This: वजन घटाने के लिए तेल-घी छोड़ना पड़ सकता है भारी, जानें Zero Oil डाइट के नुकसान
तिरंगे की ज्वेलरी: तिरंगे रंग की ईयररिंग्स, चूड़ियां या नेकलेस आपके लुक में तुरंत देशभक्ति का रंग भर देते हैं. ये कुर्ती से लेकर साड़ी तक हर आउटफिट के साथ अच्छे लगते हैं.
स्टेटमेंट बिंदी: छोटी तिरंगे रंग की बिंदी या अशोक चक्र डिजाइन वाली बिंदी आपके एथनिक लुक को खास बना सकती है. यह छोटी सी डिटेल पूरे लुक को पूरा कर देती है.
Also Read This: स्किन को हेल्दी, ग्लोइंग और यंग रखने के लिए रोज पिएं अनार का जूस, मिलेंगे जबरदस्त फायदे
एथनिक दुपट्टा: सफेद कुर्ती के साथ तिरंगे रंग का दुपट्टा या इंडियन प्रिंट वाला दुपट्टा बहुत एलिगेंट लगता है. चाहें तो इसे स्टोल की तरह भी पहन सकती हैं.
ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी: अगर आप हैवी ज्वेलरी नहीं पहनना चाहतीं, तो ऑक्सीडाइज्ड झुमके या चांदी की चूड़ियां अच्छा विकल्प हैं. ये ट्रेडिशनल और ट्रेंडी दोनों लगते हैं.
Also Read This: ऊनी कपड़ों को सही तरीके से करें पैक, ताकि साल भर रहें सुरक्षित और न हों खराब
एथनिक फुटवियर: कोल्हापुरी चप्पल, जूती या मोतियों से सजे फ्लैट्स आपके एथनिक आउटफिट को खूबसूरत फिनिश देते हैं और पूरे दिन आरामदायक रहते हैं.
मिनिमल मेकअप और देसी हेयरस्टाइल: मिडिल पार्टिंग में जुड़ा, सॉफ्ट वेव्स या चोटी के साथ हल्का और नेचुरल मेकअप रखें. चाहें तो बालों में तिरंगे रंग की हेयर एक्सेसरी भी लगा सकती हैं.
Also Read This: खजूर-इमली से बोर हो गए हैं? समोसे और पकौड़ों के साथ ट्राय करें चटपटी बेर की चटनी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें





