शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में 26 जनवरी 2026 को मनाए जाने वाले 77वें गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों में संशोधन किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने संशोधित आदेश जारी कर राज्य स्तरीय और जिला स्तरीय समारोहों में बदलाव किए हैं। सबसे बड़ा बदलाव भोपाल के राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम में हुआ है।
पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर अब भोपाल के लाल परेड मैदान में होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में शामिल होंगी और मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगी। पहले यह कार्यक्रम सीहोर जिला स्तरीय समारोह में उनकी उपस्थिति का था, लेकिन संशोधन के बाद सीहोर में अब जिला कलेक्टर ध्वजारोहण करेंगे।
READ MORE: बसंत पंचमी पर सामूहिक विवाह: सीएम डॉ मोहन ने हिंदू-मुस्लिम समुदाय के 121 जोड़ों को दिया आशीर्वाद, 51-51 हजार के चेक भेंटकर कहा- यह सामाजिक एकता की मिसाल है
संशोधित आदेश के अनुसार, कुल 14 जिलों के जिला स्तरीय कार्यक्रमों में बदलाव किया गया है। इनमें से 6 जिलों में अब जिला कलेक्टर मुख्य अतिथि बनकर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। यह संशोधन विभिन्न कारणों से किया गया है, जिसमें पहले घोषित अतिथियों की उपलब्धता या अन्य प्रशासनिक व्यवस्थाएं शामिल हैं।
READ MORE: ‘सुभाष चंद्र बोस कांग्रेस अध्यक्ष बने रहते तो बांग्लादेश नहीं बनता’, CM डॉ मोहन-केंद्रीय मंत्री नड्डा ने नेताजी की प्रतिमा का किया अनावरण, कहा- भारत की सांस्कृतिक समृद्धि में बंगाली समाज का योगदान महत्वपूर्ण है
गौरतलब है कि राज्य स्तर पर मुख्य समारोह में राज्यपाल मंगुभाई पटेल भोपाल में ध्वजारोहण करेंगे, जबकि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उज्जैन में अपने गृह जिले में तिरंगा फहराएंगे। अन्य मंत्रियों और विधायकों की जिम्मेदारियां भी जिलावार तय की गई हैं।


Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


