मनोज उपाध्याय, मुरैना। देशभर में शुक्रवार 26 जनवरी को 75वां गणतंत्र दिवस पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस बीच मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां पंचायत सचिव और सहायक सचिव ने समय पर झंडा नहीं फहराया। जिसके चलते सुबह से इंतजार कर रहे ग्रामीण नाराज होकर अपने-अपने घर वापस लौट गए।

यह पूरा मामला दोहरेटा गांव का है। जहां ग्राम पंचायत सचिव और सहायक सचिव की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है। दरअसल, यहां सुबह के वक्त झंडा वंदन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। सुबह से ही ग्राम पंचायत कार्यालय में ग्रामीण इंतजार करते रहे, लेकिन पंचायत सचिव और सहायक सचिव समय पर नहीं पहुंचे।

‘झूठी दुनिया, झूठे बंधन, झूठी है ये माया’: कथावाचक बने 9 बार के विधायक, पूर्व मंत्री ने गाया भजन, VIDEO वायरल

अधिकारियों का इंतजार करते-करते दोपहर हो गई। सुबह से इंतजार कर रहे ग्रामीण अपने-अपने घर वापस लौट गए। इसके बाद पंचायत सचिव और सहायक सचिव करीब 12 बजे ग्राम पंचायत भवन पहुंचे और झंडा फहराया। ग्रामीणों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।

जोश में होश न खोयेः गणतंत्र दिवस समारोह में युवक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, वीडियो वायरल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H