रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के प्रधान कार्यालय में भारतीय वायु सेना के सेवानिवृत्त विंग कमांडर श्रीनिवासन राव के मुख्य अतिथि में तथा बैंक के चेयरमैन आईके गोहिल की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस उत्साह एवं प्रसन्नता के साथ मनाया गया.
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए अध्यक्ष द्वारा ध्वजारोहण किया गया. उसके बाद राष्ट्रगान का गायन किया गया. कार्यक्रम में उद्बोधन देते हुए चेयरमैन गोहिल, महाप्रबंधक पद्मिनी मैडम एवं भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर श्रीनिवास राव ने सभी सेवायुक्तों में नई ऊर्जा एवं संचार भर दिया.
कार्यक्रम में बैंक के सेवायुक्तों द्वारा गीत एवं कविता का पाठ भी किया गया. धन्यवाद ज्ञापन मूर्ति जी के द्वारा दिया गया. इस अवसर पर बैंक के सभी स्टाफ, सेवानिवृत्त स्टाफ तथा मीडिया कर्मी उपस्थित थे.
ग्रामीण बैंक द्वारा इस अवसर पर ग्राहकों की सुविधा के लिए सेवा शाखा एवं एलसीपीसी का शुभारंभ किया गया.