सोहराब आलम/ मोतिहारी। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूर्वी चंपारण जिले के ऐतिहासिक गांधी मैदान में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। इस मौके पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित जिले के तमाम प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

झांकी रही आकर्षण का केंद्र

समारोह के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक झांकियां निकाली गईं। शिक्षा विभाग की ओर से ‘वंदे भारत ट्रेन’ की थीम पर आधारित झांकी ने लोगों का खास ध्यान खींचा और जमकर तालियां बटोरीं। झांकियों के माध्यम से सरकारी योजनाओं और उपलब्धियों को दर्शाया गया।

सरकार के विकास कार्यों की प्रभारी मंत्री ने की सराहना

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बिहार सरकार की नीतियों और विकास कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि सरकार ने हर क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है, खासकर शिक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है। आने वाले समय में प्रखंड स्तर पर डिग्री कॉलेज खोलने की योजना है।

रोजगार और बुनियादी सुविधाओं पर सरकार का फोकस

मंत्री ने कहा कि बिहार अब विकास के मामले में उदाहरण बन रहा है और कुछ मामलों में दूसरे राज्य भी बिहार की नकल कर रहे हैं। सरकार का उद्देश्य युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना और आम लोगों का जीवन आसान बनाना है। बिजली, सड़क और बुनियादी सुविधाओं का तेजी से विस्तार किया जा रहा है।