बिलासपुर.आज 69 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर क्षत्रीय महिला समाज मुंगेली (बिलासपुर ) द्वारा एक सराहनीय पहल करते हुवे 27 खोली स्थित नेत्रहीन कन्या विद्यालय के नेत्रहीन कन्या बच्चों के साथ भव्य तरीके से मनाया गया. इस मौके पर दिव्यांग बच्चों द्वारा प्रस्तुत नृत्य, गीत, कविता पाठ एवं ओज पूर्ण भाषण की शानदार प्रस्तुति दी गई.
कार्यक्रम में समाज की महिलाओं द्वारा पुरस्कार के साथ मिष्ठान वितरण किया गया तथा बच्चों की पढ़ाई के लिए माइक एवं अन्य आवश्यक सामग्री प्रदाय की गई.स्कूल के प्राचार्य द्वारा शिक्षकों के पहचान के लिए एप्रॉन की आवश्यकता बताये जाने पर समाज की महिलाओं द्वारा शीघ्र ही आपस मे सहयोग राशि एकत्र कर संस्था को एप्रॉन उपलब्ध कराने का विश्वास दिया गया.
आज के इस कार्यक्रम में क्षत्रीय महिला समाज मुंगेली से प्रियंका सिंह, प्रतिज्ञा सिंह, बबली सिंह, निहारिका सिंह,श्वेता सिंह, चेतना सिंह, आशा सिंह, नीलू सिंह, पुष्पांजलि सिंह, शिल्पा सिंह , इरा सिंह , अनंदिता सिंह, श्वेता सिंह परिहार, रचना सिंह, नंदनी सिंह, अंजलि सिंह, रुद्राणी सिंह आदि महिला उपश्थित रहीं