हरिओम श्रीवास, मस्तूरी। नगर पंचायत मल्हार कार्यालय में 72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया, लेकिन कार्यक्रम में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और पार्षद शामिल नहीं हुए. सिर्फ एक पार्षद और एक एल्डरमैन मौजूद रहे.
ध्वजारोहण कार्यक्रम में अध्यक्ष, उपाध्याक्ष व पार्षदों के नहीं पहुंचने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया. आनन-फनन में एल्डरमैन किरण पाटले को बुलाया गया, और उनसे ध्वजारोहण कराया गया, जबकि केवट पारा के प्राथमिक शाला स्कूल एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अध्यक्ष अनिल कैवर्त ने ध्वजारोहण किया.
जानकारी के मुताबिक, जनप्रतिनिधियों को ध्वजारोहण में शामिल होने सबको मौखिक जानकारी दी गई थी. वहीं इसका कारण जानने के लिए जब सीएमओ रंजना अग्रवाल से पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर दिया. बयान के अधिकृत नही होने की बात कर निकल गई.
इधर, नगर पंचायत के पार्षद व एल्डरमैन ने सीएमओ रंजना अग्रवाल को तानाशाही बताया. सभी जनप्रतिनिधियों ने नगर पंचायत में मनमानी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कार्यक्रम के लिए किसी प्रकार की बैठक आयोजित नहीं की थी.
वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि इस तरह ध्वजारोहण में किसी भी जनप्रतिनिधियों को नहीं बुलाना समझ से परे हैं. आखिर क्यों अध्यक्ष को वंचित रखा, यह बात दुर्भाग्यपूर्ण है.
वंही कुछ पार्षदो ने भी आरोप लगाया है कि सीएमओ के रैवये से परेशान है अपनी ही मनमानी करती हैं पार्षदो से भी दूरी बनाई रहती हैं.