Republic Day Parade 2026 Tickets: हर साल की तरह इस साल भी गणतंत्र दिवस परेड का आयोजन किया जाएगा। परेड देखने के लिए टिकटों की बुकिंग 5 जनवरी (सोमवार) से शुरू हो गई है। दर्शक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से टिकट खरीद सकते हैं। टिकटों की बिक्री 14 जनवरी तक जारी रहेगी। गणतंत्र दिवस परेड के टिकटों की बिक्री दो कैटेगरी में की जा रही है। पहली कैटेगरी के टिकट की कीमत 100 रुपये रखी गई है, जबकि दूसरी कैटेगरी के टिकट 20 रुपये में उपलब्ध हैं। इसके अलावा 28 जनवरी को आयोजित होने वाली बीटिंग रिट्रीट की फुल ड्रेस रिहर्सल के टिकट की कीमत भी 20 रुपये तय की गई है।

वेबसाइट के जरिए

वहीं 29 जनवरी को आयोजित होने वाली बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी को देखने के लिए 100 रुपये का टिकट खरीदना होगा। टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग के लिए दर्शक रक्षा मंत्रालय की ‘आमंत्रण’ वेबसाइट (aamantran.mod.gov.in) पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। इसके अलावा टिकट ऑफलाइन माध्यम से भी निर्धारित काउंटरों से खरीदे जा सकेंगे।

ऑफलाइन ऐसे खरीदें

गणतंत्र दिवस परेड और बीटिंग रिट्रीट समारोह के टिकट ऑफलाइन भी खरीदे जा सकते हैं। इसके लिए दिल्ली के छह प्रमुख स्थानों पर काउंटर बनाए गए हैं

सेना भवन – गेट नंबर 5

शास्त्री भवन – गेट नंबर 3

जंतर मंतर – मुख्य द्वार

संसद भवन – रिसेप्शन

राजीव चौक मेट्रो स्टेशन – डी ब्लॉक, गेट नंबर 3 और 4

कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन – कॉन्कोर्स लेवल, गेट नंबर 8

ऑफलाइन टिकट खरीदने के लिए पहचान पत्र अनिवार्य

ऑफलाइन टिकट लेते समय केंद्र या राज्य सरकार द्वारा जारी ओरिजिनल फोटो पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य होगा। इसके लिए निम्न में से कोई एक दस्तावेज मान्य है: आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, बिना वैध फोटो आईडी के टिकट नहीं दिया जाएगा।

टिकट खरीदने का समय

गणतंत्र दिवस परेड के टिकट 5 जनवरी से 14 जनवरी तक खरीदे जा सकेंगे। टिकट काउंटर सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक खुले रहेंगे।

गणतंत्र दिवस परेड में क्या है खास?

हर साल 26 जनवरी को नई दिल्ली के कर्तव्य पथ (पहले राजपथ) पर गणतंत्र दिवस की भव्य परेड का आयोजन किया जाता है। यह परेड भारत की सैन्य शक्ति, सांस्कृतिक विविधता और राष्ट्रीय एकता का सबसे बड़ा प्रतीक मानी जाती है। परेड की शुरुआत राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने से होती है। इसके बाद राष्ट्रपति को 21 तोपों की सलामी दी जाती है। थल सेना, नौसेना और वायुसेना की विभिन्न रेजिमेंट राष्ट्रपति को औपचारिक सलामी देती हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक