नई दिल्ली. राजपथ पर होने वाले इस साल के गणतंत्र दिवस परेड में नारी शक्ति की धमक साफ नजर आएगी. एक तरफ जहां अनेक दस्तों की अगुवाई महिला अधिकारी करेंगी, वहीं आसाम राइफल्स की पूरा महिला दस्ता परेड कर नया इतिहास रचेगा. इसके अलावा बुलेट मोटरसाइकिल पर प्रदर्शन करने वाले डेयरडेविल टीम में भी एक महिला स्टंट करती नजर आएंगी.

मेजर जनरल राजपाल पुनिया ने गणतंत्र दिवस की तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया कि इस बार नौसेना, सेना और सिग्नल कोर के दस्ते की अगुवाई महिला अधिकारी करेंगी. वहीं भारतीय राष्ट्रीय सेना (आईएनए) के 90 साल से अधिक उम्र के चार वेटरन पहली बार परेड का हिस्सा बनेंगे. आईएनए के सैनिक ब्रिटिश भारतीय सेना से जुड़े हुए थे, इस लिहाज से भारतीय सेना के इतिहास का ये हिस्सा हैं. मेजर जनरल पुनिया ने बताया कि उन्होंने परेड के लिए आईएनए के तमाम जीवित सदस्यों से संपर्क साधने का प्रयास किया गया था. इनके चयन के लिए और कोई दूसरा मापदंड नहीं था.

गणतंत्र दिवस परेड में सिग्नल कोर में कैप्टन शिखा सुरभि डेयर डेविल टीम के पुरुष सहकर्मियों के साथ बाइक पर स्टंट करना भी एक नया आकर्षण होगा. शिखा ने बताया कि डेयरडेविल टीम के साथ प्रदर्शन करनी वाली मैं पहली महिला सदस्य हूं. इसके लिए कड़ी प्रेक्टिस की है. लेकिन मुझे गर्व है कि मैने इसे पूरा किया. झारखंड से हजारीबाग की 28 वर्षीय शिखा बाइक पर खड़े होकर सैल्यूट करेंगी. वे कहती हैं कि महिलाओं के लिए कुछ भी असंभव नहीं है.

परेड में 144 नौजवान नाविकों के दस्ते की अगुवाई करने वाली लेफ्टिनेंट अंबिका सुधाकरऩ कहती हैं कि महिला और पुरुष कंधे से कंधा मिलकर देश की सेवा में लगे हैं. वहीं लेफ्टिनेंट भावना कस्तुरी सेना के सर्विस कोर और कैप्टन भावना सायल ट्रांसपोर्टेबल सेटलाइट टर्मिनल दस्ते की अगुवाई करेंगी.