देश की राजधानी में 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस को लेकर तैयारियां चल रही हैं. ऐसे में कर्तव्य पथ पर परेड रिहर्सल की जाएगी. इसको देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अगले पांच दिनों के लिए गणतंत्र दिवस परेड रिहर्सल के दौरान यातायात प्रतिबंधों को लेकर एक एडवाजरी जारी की है. बता दें कि गणतंत्र दिवस परेड का रिहर्सल आज यानी 17 से 21 जनवरी तक कर्तव्य पथ किया जाएगा.

 दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इस संबंध में एक एडवाइजरी भी जारी की हैं. एडवाइजरी में कहा गया है कि 17, 18, 20 और 21 जनवरी को विजय चौक से इंडिया गेट तक कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल की जाएगी. इस दौरान परेड की आवाजाही के लिए सुबह 10:15 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक कर्तव्य पथ-रफी मार्ग क्रॉसिंग, कर्तव्य पथ-जनपथ क्रॉसिंग, कर्तव्य पथ- मानसिंह रोड क्रॉसिंग और कर्तव्य पथ-सी हेक्सागन (इंडिया गेट सर्कल) क्रॉसिंग से ट्रैफिक की आवाजाजी बंद रहेगी. इस दौरान विजय चौक से इंडिया गेट के बीच पूरा कर्तव्य पथ भी गाड़ियों की आवाजाही के लिए बंद रहेगा. इसके चलते ट्रैफिक को दूसरे रास्तों पर डायवर्ट किया जाएगा. ऐसे में आसपास के रास्तों पर ट्रैफिक कंजेशन बढ़ सकता है.

ट्रैफिक से बचने के लिए इन रास्तों का करें इस्तेमाल

दिक्कतों से बचने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि वे साउथ और वेस्ट से ईस्ट, नॉर्थ, सेंट्रल और नई दिल्ली के बीच आने-जाने के रिंग रोड, मथुरा रोड, भैरों रोड, लाला लाजपत राय मार्ग, सरदार पटेल मार्ग, मदर टेरेसा क्रिसेंट, बाबा खड़क सिंह मार्ग, शंकर रोड, पार्क स्ट्रीट, पंचकुइयां रोड, अरविंदो मार्ग, सफदरजंग रोड, मुस्तफा कमाल अतातुर्क रोड, कौटिल्य मार्ग, विनय मार्ग, वंदे मातरम मार्ग, बर्फखाना, आजाद मार्केट, रानी झांसी रोड जैसे रास्तों का प्रयोग करें.