जालंधर. शहर में ट्रैफिक पुलिस ने गणतंत्र दिवस के मौके ट्रैफिक व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए रूट प्लान की जानकारी दी है। 26 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस मौके पर गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में समागम होने जा रहा। इसके संबंध में दर्शकों के स्टेडियम में आने के मद्देनजर और ट्रैफिक व्यवस्था को सही ढंग से चलाने के लिए सीनियर अफसरों ने हिदायतें जारी की हैं।
ट्रैफिक पुलिस कमिश्नरेट जालंधर द्वारा बस स्टैंड जालंधर से आने-जाने वाली बसों और अन्य व्हीकलों के लिए रूट डायवर्ट किए गए हैं। इसके अलावा स्टेडियम में दर्शकों की कारें, बसें व दोपहिया वाहन की पार्किंग प्रबंधों की जानकारी दी है ताकि इस दिन लोगों को किसी समस्या का सामना न करना पड़े।
डायवर्शन प्वाइंट-
समरा चौक से नकोदर-मोगा की तरफ।
टी-प्वाइंट नकोदर रोड से मिल्कबार चौक की तरफ हैवी व्हीकलों की एंट्री बंद।
नकोदर चौक से गुरु नानक मिशन चौक की तरफ आने की मनाही।
टी-प्वाइंट ए.पी.जे. कॉलेज से चुन्न-मुन्न चौक की तरफ आने की मनाही।
मसंद चौक से मिल्कबार चौक की तरफ हैवी व्हीकलो की आवाजाही की मनाही।
गीता मंदिर ट्रैफिक सिग्नल लाइटों से सिटी चुन्न-मुन्न चौक की तरफ आने की मनाही।
मौड़ प्रतापपुरा नकोदर रोड से सी.टी. इंस्टीच्यूट-अर्बन अस्टेट-कूल रोड-समरा चौक।
डायवर्ट ट्रैफिक:
सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक जालंधर बस स्टैंड/शहर से कपूरथला आने-जाने वाली बसों/हैवी व्हीकल पी.ए.पी. चौक-करतारपुर रूट का इस्तेमाल करेंगे। वहीं जालंधर बस स्टैंड/शहर से नकोदर-शाहकोट साइड से आने-जाने वाले लाइट वाहन बस स्टैंड-समरा चौक-कूल-ट्रैफिक सिग्नल लाइटों अर्बन अस्टेट फेज-2, सी.टी. इंस्टीच्यूट वाया गांव प्रतापपुरा रूट का इस्तेमाल करेंगे और वडाला चौक-रविदास चौक रूट की तरफ से आने-जाने की मनाही है। जालंधर बस स्टैंड से नकोदर-शाहकोट-मोगा साइड को आने-जाने वाली सवारी बसें बस स्टैंड जालंधर से पीएपी चौक-रामामंडी चौक-मैकडोनलड-जमशेर बाईपास से नकोदर-शाहकोट-मोगा साइड को जाएंगी।
स्टेडियम में आने वाले दर्शकों के व्हीकलों और बसों की पार्किंग स्थान-
बस पार्किंग-
मिल्कबार चौक से टी-प्वाइंट नकोदर रोड तक सड़क के दोनों तरफ।
सिटी अस्पताल चौक से गीता मंदिर चौक तक सड़क के दोनों तरफ।
कार पार्किंग-
मिल्कबार चौक से मसंद चौक डेरा सतिकरतार सड़क के दोनों तरफ।
मसंद चौक से गीता मंदिर चौक तक सड़क के दोनों तरफ।
मिल्कबार चौक से रैड क्रास भवन तक।
दोपहिया वाहन पार्किंग-
सिटी अस्पताल चौक से जवाहर नगर मार्केट तक सड़क के दोनों तरफ।
प्रैस पार्किंग-
टैंकी वाली गली स्टेडियम की बैकसाइड
इस दौरान उन्होंने जनता से अपील भी की है कि 26 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस के मद्देनजर स्टेडियम के साथ लगते मेन रोड और लिंक रोड के रास्ते का इस्तेमाल करने की बाजय उक्त बताए गए रूट व वाहनों की पार्किंग के लिए स्थानों का इस्तेमाल करें ताकि ट्रैफिक जाम से बचा जा सके। इस संबंधी अधिक जानकारी व सहायता के लिए ट्रैफिक पुलिस ने हैल्प लाइन नंबर 0181-2227296 जारी किया है।
- Share Market Update: हफ्ते के पहले ही दिन शेयर बाजार धड़ाम, जानिए मार्केट का हाल…
- चीफ सेक्रेटरी ऑफिस में फाइलों का आना हुआ बंदः सीएस ने सभी विभागों के प्रमुख सचिव को दिए निर्देश
- बुझ गया घर का इकलौता चिराग: छात्र ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, देर रात लड़की से की थी VIDEO कॉलिंग पर बात, जांच में जुटी पुलिस
- खूनी संघर्ष में बदल गया बच्चों का विवाद, छोटे भाई ने पीट-पीटकर बड़े भाई को उतारा मौत के घाट, परिवार के 7 लोग घायल
- Avinash Elegance Collapsed : दो मजदूरों की PM Report आने के बाद होगी FIR, 30 दिसंबर को भी यहां हो चुकी है युवती की मौत