डिलेश्वर देवांगन, बालोद। बलौदाबाजार में आरक्षक से गाली-गलौज का मामला सामने आए अभी ज्यादा दिन नहीं बीते हैं कि अब उसी तरह का वाकया बालोद में भी सामने आया है. बालोद में थाना मंगचुवा में पदस्थ आरक्षक ने पुलिस अधीक्षक पर गाली-गलौज और जातिगत टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए अपने पद से इस्तीफा दिया है.

बालोद जिला के थाना मंगचुवा में पदस्थ आरक्षक क्रमांक 1514 अर्पण जैन ने पुलिस अधीक्षक को लिखे अपने इस्तीफा में बताया कि थाना मंगचुवा से रवानगी लेकर 5 जनवरी को पुलिस अधीक्षक के सामने पेश हुआ था, लेकिन गुजारिश सुनने की बजाए अश्लील गाली दी. यही नहीं जातिगत टिप्पणी की. आरक्षक ने इसके साथ अपने खिलाफ बिठाई गई विभागीय जांच में दी गई सजा को कटवाने में रिश्वत मांगने और पैसे नहीं देने पर पत्नी की स्कूटी उठा लेने का आरोप लगाया. 

अपने साथ व्यवहार से आहत आरक्षक ने पत्र में लिखा कि उसके मन में आत्महत्या के ख्याल आने लगे. इन बातों को पत्नी को बताने पर उसने त्याग पत्र देकर घर आने की सलाह और विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों की प्रताड़ना से थक-हारकर त्याग पत्र देने की बात कही. आरक्षक ने पुलिस अधीक्षक के साथ पत्र की प्रतिलिपि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राज्यपाल अनुसूईया उइके, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के साथ पुलिस महानिदेशक को भेजी है.

विभागीय जांच के बाद इस्तीफे पर विचार

आरक्षक के त्यागपत्र और लगाए गए आरोप पर बालोद पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने बताया कि आरक्षक का इस्तीफा फिलहाल स्वीकार नहीं किया गया है. आरक्षक के खिलाफ विभागीय जांच जारी है, उसकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

देखिए वीडियो :