जांजगीर-चांपा. जिले में 12 वर्ष का बच्चा बोरे बेल के गड्ढा में गिर गया है. जिसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बोरवेल में गिरे बच्चे को सुरक्षित निकालने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं. वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद है. बच्चे को बोरवेल से निकालने के लिए खुदाई की जा रही है. साथ ही ऑक्सीजन की कमी ना हो उसके लिए पाइपलाइन की मदद से ऑक्सीजन सप्लाई की जा रही है.

बता दें कि, जांजगीर-चांपा जिले के पिहरिद गांव में एक 12 साल का राहुल पिता लाला साहू घर के पीछे खेलते समय बोरवेल में गिर गया है. बच्चे की रोने की आवाज सुनकर परिजनों को घटना की जानकारी मिली. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को हादसे की जानकारी दी. घटना की सूचना मिलते ही आईजी, कलेक्टर, एसपी और प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद है. जिसके बाद बच्चे को ऑक्सीजन पाइपलाइन के जरिए भेजा जा रहा है. साथ ही बच्चे को बोरवेल के गड्ढे से निकालने के लिए खुदाई की जा रही है. अब तक 4 जेसीबी की मदद से लगभग 20 फीट खुदाई की जा चुकी है.

देखिए वीडियो-