संदीप शर्मा, विदिशा। मप्र के विदिशा (Vidisha) जिले की लटेरी तहसील के खेरखेड़ी पठार गांव में 60 फीट गहरे बोरवेल में गिरे 7 वर्षीय बालक लोकेश अहिरवार (Lokesh Ahirwar) को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन तेज कर दिया गया है। मासूम 43 फीट पर फंसा हुआ है। मौके पर पहुंचे भोपाल संभाग कमिश्नर इरशाद वाली ने कहा कि बच्चे को बाहर निकालने का कार्य तेजी से चल रहा है। 3 से 4 घंटे में पॉजिटिव रिजल्ट आ सकते हैं। प्रशासन की टीम में मुस्तैदी से अपने कार्य में लगी हुई है। इधर सिरोंज लटेरी क्षेत्र के विधायक रमाकांत शर्मा (MLA Ramakant Sharma) भी परिवार को ढांढस बंधाने मौके पर पहुंच गए है।
दरअसल आनंदपुर से करीब तीन किमी दूर ग्राम खेरखेडी पठार में चने की फसल काट रहे मजदूर दिनेश अहिरवार का बेटा लोकेश बोरवेल में गिर गया, जो कि 43 फीट पर फंसा है। उसे ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है। बोर के पास 4 जेसीबी से 50 फीट गहरा पैरेलल गड्ढा खोदा जा रहा है। अभी तक 25 फीट से ज्यादा की खुदाई हो चुकी है। वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से बोरवेल के चारों तरफ बैरिकेड्स लगाए गए हैं और पुलिस बल भी तैनात किया गया है। कलेक्टर उमाकांत भार्गव और लटेरी एसडीएम हर्षल चौधरी सहित प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद है।
कलेक्टर ने बताया कि खुदाई लगातार जारी है। बच्चे की बोरवेल में खबर लगते ही मौके पर पहुंचकर ऑक्सीजन देना शुरू कर दिया है। बच्चे की मूवमेंट देखा जा रहा है, एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर मौजूद है। टनल के लिए 46-47 फीट खुदाई की जा रही है। लगातार काम चल रहा है, रात लगभग 12 बजे तक रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लेंगे।
घटना मंगलवार सुबह 10 बजे की है। लोकेश बंदरों के पीछे भाग रहा था। इसी दौरान वह खेत में खुले पड़े बोरवेल में गिर गया। सूचना के बाद करीब साढ़े 11 बजे बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। सबसे पहले बच्चे को ऑक्सीजन की सप्लाई शुरू की गई। सीसीटीवी की मदद से बच्चे की हर मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है। बालक से बातचीत कर उसका हौसला बढ़ाने का प्रयास चल रहा है। ऐसे में 3-4 घंटे में ऑपरेशन पूरा होने की जानकारी सामने आई है। फिलहाल मौके पर लोगों का हुजूम लगा हुआ है। सभी बच्चे के सकुशल बाहर आने की प्रार्थना कर रहे है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक