
कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में वन विभाग की वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू टीम ने तिघरा डैम में फंसे हुए मगरमच्छ का रेस्क्यू किया। यह मगरमच्छ बीते 3 महीने से तिघरा डैम के वाटर रिलीज एरिया में फंसा हुआ था। जिसे आज वहां से निकाला गया।
CM डॉ मोहन यादव ने संत सियाराम बाबा के किए अंतिम दर्शन, मध्य प्रदेश के लिए बताया अपूरणीय क्षति
दरअसल, ग्वालियर में मानसून सीजन के दौरान अच्छी बरसात हुई थी। तिघरा डैम के लबालब होने के दौरान उसके गेट खोले गए। वहीं इसमें काफी संख्या में मगरमच्छ भी मौजूद है, ऐसे में डैम के गेट खोले जाने के दौरान पानी के तेज बहाव में यह मगरमच्छ भी बाहर आ गया। 3 महीने से ज्यादा का वक्त बीत जाने के बाद डैम का वाटर रिलीज आउटर एरिया सूखने लगा। जिसके चलते मगरमच्छ भूखा पड़ा हुआ था। ग्रामीण काफी दिनों से उसे धूप सेंकते तो कभी बचे हुए पानी मे देख रहे थे।
ऐसे में लंबे इंतजार के बाद ग्रामीणों की नाराजगी पर वन विभाग की वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और लगभग डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित प्राकृतिक जल स्रोत में छोड़ा गया। बतादें कि वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट के मुताबिक मगरमच्छ बिना भोजन के एक साल या उससे ज्यादा समय तक रह सकते हैं। बहुत ज्यादा खराब परिस्थितियों में वे अपने ही ऊतकों पर निर्भर रहकर भी जिंदा रह सकते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि मगरमच्छ का चयापचय इतना विकसित होता है कि वह अपने द्वारा खाए गए भोजन का लगभग पूरा हिस्सा इस्तेमाल कर लेता है और उसे संग्रहीत कर लेता है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक