रोहित कश्यप, मुंगेली। लगातार हो रही झमाझम बारिश से जिले के नदी नाले उफान पर है. आगर नदी में बाढ़ की वजह से मुंगेली शहर के निचली बस्तियों में लबालब पानी भर गया है. आलम ये है कि इन इलाकों के कई घरों में पानी भी घुस गया है. हालांकि बाढ़ प्रभावितों को राहत देने के लिए नगरीय प्रशासन की टीम मुस्तैद नजर आई है. शुक्रवार को नगर पालिका की टीम बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए निकले. तो वहीं जरूरतमंदों को राहत सामग्री वितरण किया गया. इसके अलावा कुछ जरुरतमंदों को रैन बसेरा में शिफ्ट कराया गया. हेमेंद्र गोस्वामी नगर पालिका अध्यक्ष के नेतृत्व में टीम ने दिनभर मोर्चा संभाला, लेकिन कई लोग अभी वहां पर फंसे हुए हैं.
टापू पर फंसे लोग
आगर नदी के बाढ़ में बघनी भंवर के एक ही परिवार के दर्जनभर लोग टापू के फंस गए. इसकी जानकारी होते ही नगरपालिका अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी की टीम मौके पर पहुंची. S DRF की टीम भी बुलवाई गई. जहां मोटर बोट में रेस्क्यू टीम के एक्सपर्ट फंसे लोगों तक पहुंचे.
हेमेंद्र गोस्वामी का कहना है कि ये वही लोग हैं जो बाढ़ की आशंका की वजह से घर खाली करने कराई गई मुनादी के बाद भी जान जोखिम में डालकर वहा डटे हुए थे. हालाकि प्रशासन की मदद से इनको बाहर निकलने का प्रयास किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : CG में सीरियल रेपिस्ट गिरफ्तार : कोरोना वैक्सीन और स्काॅलरशिप के नाम पर गुमराह कर नाबालिगों को ले जाता था अपने साथ, फिर करता था रेप
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने के लिए करें क्लिक