आशुतोष तिवारी, रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा जिले के मनिका गांव में 6 साल का मासूम जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है। शुक्रवार को दोपहर करीब 3 बजे मयंक बोरबेल में गिर गया था। मयंक को बोरवेल से बाहर निकालने कल शाम 5 बजे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। अब तक बच्चे का ना कोई भी लोकेशन मिला है, ना गहराई का अंदाजा, बस एक उम्मीद है कि मयंक को सही सलामत निकाला जाय। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के साथ पुलिस बल और पूरा जिला प्रशासन रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा हुआ है।
बोरवेल में गिरे बच्चे के रेस्क्यू को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी निर्देश दिए हैं। सीएम ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा-रीवा जिले के मनिका गांव में मासूम बच्चे के बोरवेल में गिरने का समाचार दुःखद है। एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीम बच्चे को सकुशल बाहर निकालने के लिए प्रयासरत है। मैं भी लगातार स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं। उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल जी को घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं।
अपने मासूम बच्चे को जिंदगी और मौत के बीच झूलता देख परिजनों का रो-रो कर बुरा हाला है। परिजनों का कहना है कि हमारा 5 साल का मयंक खेत में गेहूं की बालियां बीनने के लिए गया हुआ था, लेकिन खेत के किनारे खुले सूखे बोरवेल में वह गिर गया। मयंक के पिता मजदूरी का काम करते हैं और बेहद गरीब परिवार से हैं। मयंक के पिता ने बताया कि गांव वालों ने उसे निकालने की कोशिश की। जब नहीं निकला तो सरपंच के माध्यम से पुलिस को खबर दी। अपने लाल को संकट में देख मयंक की मां की स्थिति भी खराब हो गई है।
होरिजेंटल टनल बनाने का काम जारी
जिला प्रशासन के साथ स्वास्थ्य महकमा भी मौके पर मौजूद है। डॉक्टर्स की टीम भी तैनात है। कल शाम से रेस्क्यू टीम के साथ जिला प्रशासन के अधिकारी कलेक्टर एसपी सभी मौके पर मौजूद हैं। रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बताया कि लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है लेकिन इस बात पर अब तक सफलता नहीं मिल पाई है कि बच्चे की सही लोकेशन क्या है और उसकी हालत कैसी है? एक अनुमानित गहराई बताई जा रही है कि बोरवेल 70 फीट गहरा है। अब तक 60 फिट की खुदाई हो चुकी है। प्रतिभा पाल ने बताया कि अब एक पाइप डालकर होरिजेंटल टनल बनाने की कोशिश शुरू कर दी गई है। जिसके माध्यम से बोरवेल के आखिरी छोर तक पहुंच जाएगा। तब कहीं जाकर मयंक की लोकेशन और उसके हालत के बारे में स्पष्ट तौर पर बताया जा सकेगा।
60 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 6 साल का मासूम, रेस्क्यू के लिए NDRF की टीम रवाना
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक