जनपद चमोली की आपदा प्रभावित तहसील थराली के गेरूड़ गांव की गर्भवती महिला लक्ष्मी देवी की तबीयत बिगड़ने पर सड़क बाधित होने के चलते हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू कर गौचर लाया गया.
बता दें कि राज्य में कई दिनों से बारिश का कहर जारी है. कहीं कहीं पर रुक-रुककर तो कहीं पर लगातार हो रही बारिश से जन जीवन प्रभावित हो गया है. कई पुल क्षतिग्रस्त हुए हैं. कहीं बाढ़ ने कहर बरपा रखा है. कहीं भूस्खलन तो कहीं पर चट्टान धसकने से मार्ग बाधित हो गया है. हालांकि प्रशासन लगातार व्यवस्था सुचारू करने में जुटा हुआ है.
इसे भी पढ़ें : भारी पड़ने वाले हैं अगले 24 घंटे! देवभूमि में फिर बरपेगा कुदरत का कहर, मौसम विभाग ने जारी की अति भारी बारिश की चेतावनी
बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से आपदा प्रबंधन से संबंधित बैठक में अधिकारियों को अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों को युद्धस्तर पर संचालित करने के निर्देश दिए थे. इन्हीं निर्देशों के क्रम में शुक्रवार को चमोली जनपद के नंदानगर क्षेत्र में भूस्खलन से पूर्व ही प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई और लगभग 15-20 परिवारों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की स्थिति में त्वरित राहत एवं बचाव कार्य संचालित करने और प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें