Rescue Operation : दौसा. राजस्थान के दौसा के कालीखाड़ गांव में 150 फीट गहरे बोरवेल में 5 वर्षिय आर्यन मीणा को फंसे लगभग 48 से 49 घंटे बीत चुके हैं. तीसरे दिन भी आर्यन को बचाने का अभियान जारी है. बताया जा रहा है कि एनडीआरएफ बोरवेल से करीब 6 फीट की दूरी पर ही 155 फीट का नया गड्ढा खोद रही है. रैट माइनिंग (सुरंग) तकनीक से बच्चे तक पहुंचने की कोशिश की जाएगी. बच्चे के पिता जगदीश मीणा ने कहा कि प्रशासन अच्छे से काम कर रहा है. वहीं आर्यन की मां ने प्रशासन पर खानापूर्ति के आरोप लगाए है. उन्होंने रेस्क्यू के प्रयासों से संतुष्ट नहीं होने की बात कही है.
जिला कलेक्टर देवेन्द्र कुमार का कहना है,”…बच्चा बेहोशी की हालत में लग रहा है, और सीसीटीवी के जरिए उसकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। हालांकि, आर्यन के स्वास्थ्य पर टिप्पणी उसके बचाए जाने के बाद ही संभव होगी।”
दरअसल, सोमवार को करीब दोपहर 3:30 बजे आर्यन मीणा अपनी मां के साथ खेत पर जाते हुए बोरवेल में गिर गया था. आखिरी बार घटना के 13 घंटे बाद, आधी रात लगभग 2 बजे कैमरे के जरिए मूवमेंट देखा था. बचाव दल उसे पाइप के जरिए ऑक्सीजन की सप्लाई भी कर रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक