कोरिया। जिले के सोनहत क्षेत्र के ग्राम अंगवाही में आक्रमक भालू का रेस्क्यू रविवार रात समाप्त हो गया. वन विभाग व पुलिस की टीम देर रात तक रेस्क्यू कार्य में जुटी रही. इस दौरान मौके से कुल 4 शव बरामद किये गए व पेड़ पर चढ़े एक व्यक्ति की जान बचाई गई. वहीं इस घटना में तीन लोग घायल हुए. पूरा रेस्क्यू कार्य लगभग 5 घंटे तक चला. इस दौरान क्षेत्रीय विधायक गुलाब कमरो व कलेक्टर एसएन राठौर, एसपी चंद्रमोहन सिंह व डीएफओ की उपस्थिति में पूरा हुआ.

बता दें कि रविवार की शाम लगभग 4-5 बजे सोनहत क्षेत्र के अंगवाही गांव में उस समय मातम पसर गया, जब भालू के हमले से 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं 3 गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना लगभग शाम 4 से 5 बजे की है. जब गांव के ही ग्रामीण लकड़ी लेने व पुसला, हर्रा बिनने जंगल किनारे गए हुए थे, तभी अचानक भालू ने उन पर हमला कर दिया. हमला इतना आक्रामक था कि 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य घायलों को 108 की सहायता से जिला अस्पताल रेफर किया गया.

 

मिली जानकारी के अनुसार, मृत लोगों में 3 महिला और 1 पुरुष बताया जा रहा हैं. मृतकों में फूल साय पिता सुखदेव पंडो, इजोरिया पति फूल साय पंडो, राजकुमारी पति मान साय पंडो और एक अन्य शामिल हैं.

भालू के हमले के बाद ग्रामीण ऐसे भयभीत थे कि एक व्यक्ति पेड़ पर चढ़ गया. वह जैसे ही पेड़ से नीचे उतरता भालू आक्रामक होकर उस पर हमला करने दौड़ता. यह भी बताया जा रहा है कि भालू काफी देर तक पेड़ के नीचे उस युवक के नीचे उतरने का इंतजार करता रहा. देखते-देखते मौके पर भीड़ लग गई. वन विभाग की टीम ने कई घण्टों तक रेस्क्यू कर काफी मशक्कत के बाद भालू को वहां से भगाने में सफलता प्राप्त किया और युवक को सुरक्षित बचाया.

इस घटना के बाद ग्रामीणों में भय और भालू के हमले से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है. घटना की जानकारी मिलते ही सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक गुलाब कमरो, कलेक्टर सत्यनारायण राठौर, एसपी चंद्रमोहन सिंह व डीएफओ पीड़ित परिवारों का ढाढस बंधाया और तत्काल मुआवजा प्रकरण बनाने के वन विभाग को निर्देश दिए गए.