Rajasthan News: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुर्गापुर स्थित राज्य कृषि प्रबंधन संस्थान में राजस्थान मिलेट्स कान्क्लेव-2023 के उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कृषक कल्याण और कृषि क्षेत्र विकास में राज्य सरकार ने अपनी अहम भूमिका निभाई है।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि किसानों के सर्वांगीण विकास की योजनाएं लागू करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। विधानसभा में दो बार पृथक कृषि बजट पेश कर पूरे देश में ऐतिहासिक पहल की। इसी का परिणाम है कि किसानों के साथ-साथ स्टार्टअप्स और उद्यमियों को आगे बढ़ने के अवसर मिले हैं।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में मिलेट्स पर रिसर्च के लिए मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध है। करीब 42 कृषि महाविद्यालयों की स्थापना की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि में हो रहे अनुसंधान के परिणाम स्वरूप हरित क्रांति का आगाज हुआ है। उन्होंने कहा कि कृषि अनुसंधान से किसानों को भविष्य के लिए अपनी फसल तैयार करने में लाभ मिलेगा।
इस आयोजन में सीएम गहलोत ने कहा कि किसानों के लिए प्रतिमाह 2000 यूनिट निःशुल्क बिजली उपलब्ध कराने का बजट प्रावधान किया है। इससे लगभग 12 लाख किसान लाभान्वित होंगे। घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट निःशुल्क बिजली दिए जाने से लगभग एक करोड़ उपभोक्ताओं के बिजली बिल शून्य हो जाएंगे। किसानों की सुविधा के लिए मुख्यमंत्री ने राजकिसान सुविधा एप लॉन्च किया।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में भीषण ब्लास्ट: एक कर्मचारी बुरी तरह घायल, तेज धमाके के बाद मची अफरा-तफरी
- FIDE World Chess Championship 2024 : सिंगापुर में चीन के डिंग से भिड़ेंगे भारत के गुकेश…
- Ajit Pawar: भतीजे रोहित के पैर छूने पर अजित पवार बोले- मेरी सभा हुई होती तो हार जाते चुनाव, थोड़े से बच गए, शरद पवार भी मंच में रहे मौजूद
- Sambhal Shahi Jama Masjid survey dispute : हिंसा में शामिल 800 लोगों पर FIR, मौके से पुलिस को मिले धारदार हथियार, उपद्रवियों पर बड़े एक्शन की तैयारी
- दिल्ली सरकार ने चुनाव से पहले दिल्ली में बुजुर्गों के लिए कर दिया बड़ा ऐलान