रायपुर. कांग्रेस के लिए इस समय कुछ भी सही नहीं चल रहा है. पार्टी अभी तीन राज्यों के चुनावी नतीजों से उबर भी नहीं पाई थी कि छत्तीसगढ़ में उसके जिलाध्यक्षों और ब्लाक अध्यक्षों की सूची पर बवाल शुरु हो गया है.
पार्टी ने परसों देर रात राज्य के सभी जिलों के जिलाध्यक्षों की सूची के साथ साथ राज्य के सभी ब्लाक अध्यक्षों की सूची भी जारी की थी. इस सूची के जारी होते ही घमासान मच गया है. गुढ़ियारी ब्लाक के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुराने ब्लाक अध्यक्ष सोमेन चटर्जी की जगह नए ब्लाक अध्यक्ष के चयन पर सवाल उठाते हुए सोमेन चटर्जी को अध्यक्ष बनाने की गुजारिश पार्टी के राज्य प्रभारी पीएल पुनिया समेत पार्टी के सभी बड़े नेताओं को पत्र लिखकर की है. पार्टी के असंतुष्ट कार्यकर्ताओं ने हाईकमान को लिखी चिट्ठी में कहा है कि सोमेन चटर्जी के नेतृत्व में कार्यकर्ता बेहद उत्साह के साथ काम कर रहे थे लेकिन पार्टी ने उनके कामों को नजरअंदाज करते हुए उनकी जगह नए ब्लाक अध्यक्ष की नियुक्ति कर दी. जिससे कार्यकर्ताओं में बेहद निराशा का माहौल है.
स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंह देव समेत राज्य प्रभारी पीएल पुनिया को चिट्ठी लिखकर सोमेन चटर्जी की बहाली की मांग ब्लाक अध्यक्ष के तौर पर की है. देखना है कि पार्टी इन कार्यकर्ताओं की मांग पर गौर करती है या फिर यहां भी कांग्रेस के लिए एक और मुसीबत खड़ी होती है.