दिल्ली। भारतीय रेलवे ने यात्रियों को नई सुविधा और सहूलियत देते हुए अब रिजर्वेशन चार्ट को आनलाइन करने का फैसला लिया है। इससे यात्रियों को काफी सुविधा होगी।
अब आईआरसीटीसी ने रिजर्वेशन चार्ट को ऑनलाइन जारी करने का फैसला लिया है। उसने इसकी शुरूआत कर दी है। यात्री अब आईआरसीटीसी की वेबसाइट और एप पर बुकिंग और खाली सीटों को ऑनलाइन देख सकते हैं। ट्रेन में जिस कोच में सीट खाली है, यात्री उसे बुक करा सकते हैं।
दरअसल, अब नई योजना में रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन चलने से 4 घंटे पहले ऑनलाइन देखा जा सकता है। जबकि फाइनल चार्ट को ट्रेन छूटने के आधे घंटे पहले देखा जा सकता है। अब ऑनलाइन जारी किये जा रहे चार्ट में सीटों के आवंटन में बदलाव दिखेगा। इतना ही नहीं यात्री अपने डिब्बे की स्थिति और सीट की स्थिति भी आनलाइन जान सकेंगे।