लखनऊ. मोदी सरकार ने मंगलवार को नई संसद भवन में महिला आरक्षण बिल पेश किया. समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद राम गोपाल यादव ने महिला आरक्षण बिल पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने महिला आरक्षण में सदैव ओबीसी, दलित, आदिवासी और मायनॉरिटी की महिलाओं के लिए आबादी के अनुपात में आरक्षण की मांग की है.

राम गोपाल यादव ने ट्वीट कर लिखा कि समाजवादी पार्टी ने महिला आरक्षण में सदैव ओबीसी, दलित, आदिवासी और मायनॉरिटी की महिलाओं के लिए आबादी के अनुपात में आरक्षण की मांग की है. दुर्भाग्य से संसद में इन दवे पिसे और वंचित वर्गों की विरोधी मानसिकता के सदस्यों की भरमार है. बीजेपी में जो इन वर्गों के सदस्य हैं उनके मुंह पर ताला है. वे केवल एमपी बने रहने के लिए पिछड़ों के हक़ों की हत्या होते देख कर भी मुंह बंद किए रहते हैं. समाजवादी पार्टी को उम्मीद है कि आज नहीं तो कल संसद में वंचित समाज के हमदर्द सदस्यों का बहुमत होगा और हम पिछड़ों, दलित, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों को न्याय दिलाने में सफल होंगे.

इसे भी पढ़ें – अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- नई संसद के पहले दिन ही BJP सरकार ने ‘महाझूठ’ से की अपनी पारी शुरू

बता दें कि मंगलवार को महिला आरक्षण पर अर्जुनराम मेघवाल ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम लोकसभा में पेश किया गया. बिल को पेश करते हुए उन्होंने कहा कि 33% सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी. महिला आरक्षण की अवधि 15 साल होगी. विधानसभाओं में महिलाओं को 33% आरक्षण है. लोकसभा में महिलाओं को 33% आरक्षण मिलेगा.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक