रायपुर. छत्तीसगढ़ में आरक्षण का मुद्दा गरमाया हुआ है. आरक्षण को लेकर जहां मुख्यमंत्री और प्रदेश के मंत्री राज्यपाल पर निशाना साध रहे हैं तो वहीं बीजेपी इसे सरकार की गलती बता रही है. वही एक बार फिर से आरक्षण के मुद्दे पर कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि राज्यपाल संवैधानिक पद का दुरुपयोग कर रही है. आरएसएस राज्यपाल को गुमराह कर रही है. आरक्षण के लिए छत्तीसगढ़ चुप नहीं बैठेगा, इसके लिए बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

मंत्री कवासी ने कहा है कि छत्तीसगढ़ का दुर्भाग्य है कि राज्यपाल अपने पद का दुरूपयोग कर रही है. विधेयक लाने के पहले राज्यपाल के पेट में दर्द हो रहा था कि आरक्षण के लिए कुछ करना है. राज्यपाल किसी पार्टी के नहीं होते, लेकिन राज्यपाल भाजपा के एजेंट की तरह काम कर रही हैं. राज्यपाल मकड़जाल में फंसी हुई हैं, वे नेतागिरी कर रही हैं. आरएसएस के जरिए राज्यपाल को गुमराह किया जा रहा है.

हरियाणा के मंत्री अनिल विज के बयान पर मंत्री कवासी लखमा ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि दाढ़ी बढ़ाने से कोई हिंदू नहीं होता. देश की आजादी की लड़ाई के समय बीजेपी के लोग अंग्रेजों का साथ दे रहे थे. हरियाणा के मंत्री का यह बयान देशद्रोह में आता है तुरंत एफआईआर दर्ज होनी चाहिए. देश की जनता आने वाले समय में बताएगी कि देश का असली हिंदुस्तानी कौन है, हरियाणा का मंत्री ढोंगी है.

इसे भी पढ़ें – Corona update : पूरी दुनिया में कहर बरपाने लगा कोरोना, 7 दिन में 36 लाख केस, 10 हजार की मौत, जानिए छत्तीसगढ़ में क्या है हालात…

दो साल से स्कूल में लटक रहा ताला : एक किमी दूर पैदल पढ़ने जा रहे बच्चे, हादसे का रहता है खतरा, जानिए अफसरों ने क्या कहा…

CG में शीतकालीन अवकाश की घोषणा : शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश, जानिए कितने दिनों तक बंद रहेंगे स्कूल…

CG में हाईकोर्ट का आदेश : वर्तमान आरक्षण नीति से होगी बीएड-डीएड, बीएससी एग्रीकल्चर और हॉर्टिकल्चर की काउंसिलिंग

एलन मस्क का बड़ा एलान, जल्द ही ट्विटर सीईओ के पद से देंगे इस्तीफा