हेमंत शर्मा,रायपुर। रायपुर जिले के नगरीय निकाय चुनाव के लिए गुरुवार को वार्डों का आरक्षण तय किया गया. इसकी शुरुआत रायपुर नगर निगम से हुई, जिसमें सबसे पहले एसटी-एसटी वर्ग के लिए आरक्षित 12 सीटों और फिर ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित 18 सीटें वहीं 40 सीटें सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित किया गया.

नगरीय निकाय के वार्डो के आरक्षण तय होने पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद सुनील सोनी ने कहा कि रायपुर नगर निगम के पार्षदों के आरक्षण तय हुआ है. आरक्षण के बाद चुनाव समिति बनेगी. इस समिति में फैसला लेंगे और रायपुर लोकसभा के अंदर नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत इन सभी पार्षदों के साथ महापौर और अध्यक्ष के चुनाव में भिड़कर काम करेंगे. हम जनता को विश्वास दिलाना चाहते है कि जो विकास के काम रुके हैं उसे फिर से चालू करवाएंगे. इस चुनाव में विकास हमारा प्रमुख मुद्दा रहेगा. सड़क बिजली पानी की समस्या का निदान पूरी ईमानदारी के साथ करेंगे.

वहीं रायपुर वार्डो के आरक्षण तय होने के बाद शहर कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे ने कहा कि दिग्गज नेताओं के वार्ड में उलटफेर हुआ है. आरक्षण एक सामान्य प्रक्रिया है.लोकतंत्र के उत्सव में जो आरक्षण आज हो रहे है यह हमारे सामान्य कार्यकर्ता का चुनाव लड़ने का समय है. दिग्गजों के अनुभवों को उस वार्ड में उपयोग करते हुए वहां जो हमारे लोग जिनकी आरक्षण के व्यवस्था बनी है वो लोग चुनाव लड़ेंगे. दिग्गज लोग जिनकी व्यवस्था नहीं हो पायी है जो चुनाव नही लड़ सकेंगे वो लोग अनुभव का लाभ देंगे. संगठन और सरकार हमारा है उनकी वरिष्ठता और अनुभव का भविष्य में उपयोग किया जाएगा. अभी बैठकों का दौर चल रहा है. 70 वार्डो में एक दौर की बैठक कर ली गई है और फार्मूला तय करना पीसीसी के द्वारा निर्देशित किया जाता है.